Sports

glenn maxwell equals rohit sharma s world record of most hundreds in t20 internationals ind vs aus 3rd t20| Glenn Maxwell: T20I में मैक्सवेल का बड़ा कारनामा, रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी



Glenn Maxwell equals Rohit Sharma World Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी में खेला गया. आखिरी गेंद तक चले इस बेहद रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से बाजी मारी. मैथ्यू वेड ने मुकाबले में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारत से मिले 223 रन के विशाल टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक के दम पर चेज कर लिया. मैक्सवेल ने इस सेंचुरी के साथ ही रोहित शर्मा के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.
मैक्सवेल ने की रोहित के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरीदरअसल, मैक्सवेल का यह चौथा टी20 इंटरनेशनल शतक है. इसके साथ ही मैक्सवेल टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा के नाम भी टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 शतक हैं. इसके अलावा इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक लगाने के मामले में भी वह आरोन फिंच और जोश इंग्लिस के साथ नंबर-1 बन गए हैं. इन तीनों ने 47 गेंदों में ही शतक जड़े हैं.
सबसे ज्यादा T20I शतक लगाने वाले बल्लेबाज
4 – रोहित शर्मा4 – ग्लेन मैक्सवेल3- बाबर आजम3 – सबावून डेविसी3 – कॉलिन मुनरो3- सूर्यकुमार यादव
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज T20I शतक 
47 – एरोन फिंच बनाम इंग्लैंड, साउथेम्प्टन, 201347 – जोश इंगलिस बनाम भारत, विशाखापत्तनम, 202347 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम भारत, गुवाहाटी, 202349 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले, 201650 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम भारत, बेंगलुरु, 2019
ऐसा रहा मैच का हाल
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ते हुए नाबाद 123 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 104) के शतक की बदौलत 5 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर ली. मैक्सवेल ने 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.



Source link

You Missed

AERA extends deadline for feedback on airport performance standards till October 20
Top StoriesSep 20, 2025

एयरपोर्ट प्रदर्शन मानकों पर प्रतिक्रिया के लिए एएआर की समयसीमा अक्टूबर 20 तक बढ़ा दी गई है

नई दिल्ली: भारत में विमानन सेवाओं के नियामक, एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एईआरए), ने अपने मुख्य…

Neeraj Ghaywan's 'Homebound' named India's official entry for 2026 Oscars
EntertainmentSep 20, 2025

नीरज घयवान की ‘होमबाउंड’ को 2026 ऑस्कर के लिए भारत का आधिकारिक प्रवेश घोषित किया गया है।

अन्य फिल्मों के साथ-साथ “द बंगाल फाइल्स”, “पुष्पा 2”, “द पायर”, “केसरी”, “सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव”, “वीरा चंद्रशासा” भी…

Scroll to Top