Glenn Maxwell Statement on IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए रिटेन किए गए एक ऑलराउंडर प्लेयर ने इस लीग को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है, ‘जब तक वह चल सकते हैं, आईपीएल खेलते रहेंगे.’ बता दें कि मैक्सवेल वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया का एक अहम हिस्सा रहे थे. उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. आईपीएल 2024 से पहले उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें रिटेन किया है.
RCB के लिए खेलेंगे मैक्सवेल आस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि जब तक वह चल पा रहे हैं, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में खेलते रहेंगे. 35 साल के मैक्सवेल हाल ही में आस्ट्रेलिया की विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे. वह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलेंगे. मैक्सवेल ने AP से कहा, ‘आईपीएल शायद आखिरी टूर्नामेंट होगा जो मैं खेलता रहूंगा. जब तक मैं चल सकता हूं, आईपीएल खेलता रहूंगा.’
आईपीएल का मेरे करियर में अहम योगदान
मैक्सवेल ने आगे कहा, ‘मेरे पूरे कैरियर में आईपीएल का काफी योगदान रहा है. जिन लोगों से मैं मिला हूं या जिन कोचों के मार्गदर्शन में खेला हूं, जिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेला हूं. इससे मुझे बहुत फायदा मिला है.’ उन्होंने कहा, ‘आपको एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ दो महीने खेलने का मौका मिल रहा है. दूसरे मैच देखते समय उनसे बात कर पा रहे हैं. इससे ज्यादा सीखने का मौका क्या हो सकता है.’
वर्ल्ड कप से पहले खेलना चाहिए IPL
मैक्सवेल का मानना है कि अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को आईपीएल खेलना चाहिए. उन्होंने इस पर कहा, ‘उम्मीद है कि कई आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे. यहां वेस्टइंडीज के समान हालात होंगे और गेंद स्पिन करेगी.’ बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल मैक्सवेल बिग बैश लीग के पहले मैच में ब्रिसबेन हीट्स के खिलाफ मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे.
(PTI इनपुट के साथ)

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as ‘unsafe’ city
The police probe was launched following widespread objections from trader organisations, hotel associations, and educational institutions, all of…