Indian Premier League: आईपीएल से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार से अहमदाबाद में शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मैचों में टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नहीं खेल पाएंगे. वहीं, टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल भी पहले मुकाबले में नजर नहीं आएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जोश हेजलवुड आईपीएल के बाद के मैचों में आरसीबी की टीम से जुड़ सकते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
दरअसल, हेजलवुड पैर में चोट लगने की वजह से शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसी चोट के कारण वह भारत में हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे. जानकारी के मुताबिक, हेजलवुड को आईपीएल के मैचों में खेलने के लिए पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार करना होगा.
हरफनमौला क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल भी चोट से उबर रहे हैं. वो भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो वनडे मैचों से भी बाहर रहे थे. उनका बेंगलुरू में दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले आरसीबी के पहले मैच में खेलना संभव नहीं लग रहा है क्योंकि वह अभी भी चोट से उबर नहीं पाए हैं.
रोहित शर्मा भी ले सकते हैं रेस्टलीग चरण के मैचों में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को भी रेस्ट दिया जा सकता है. मुख्य कोच मार्क बाउचर ने इस बात की संभावना जताई है. कोच ने कहा कि अगर रोहित आईपीएल के लीग मैचों में अपनी फॉर्म हासिल कर लेते हैं तो उन्हें आराम देने में कोई समस्या नहीं होगी.
दो अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीमें एक दूसरे के खिलाफ अपना-अपना पहला मुकाबला खेलेंगी. पिछले सीजन में रोहित शर्मा ने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था. 2022 के आईपीएल में उनका औसत 19.14 रहा था और उन्होंने कुल 268 रन बनाए थे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
Ranchi Diary | Jharkhand lifts Syed Mushtaq Ali Trophy
The Jharkhand cricket team, led by Ishan Kishan, has created history by lifting Syed Mushtaq Ali Trophy. It…

