Bharat Pakistan Tension, Turkey News, Boycott Turkey: पाकिस्तान को ड्रोन की सप्लाई करने वाले तुर्की का भारत में विरोध हो रहा है.आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले तुर्की के लोग भारत का चावल और मसाले खाते हैं.दोनों देशों के बीच व्यापार सालों से चल रहा है और दोनों देशों के बीच यह कारोबार 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा का हो चुका है.तुर्की से हम कई ऐसी चीजें लाते हैं, जो हमारे बाजारों से लेकर घरों और रसोई तक में दिखती हैं.यही नहीं भारत से भी कई सामान तुर्की जाते हैं,जो वहां के लोगों की जिंदगी का हिस्सा हैं, लेकिन हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान तुर्की के पाकिस्तान को ड्रोन देने के कारण उसके साथ व्यापार पर सवाल उठ रहे हैं. तुर्की का पाकिस्तान के साथ करीबी रिश्ता और कश्मीर मुद्दे पर उसके रुख से भारत में लोग उससे नाराज हैं,जिसकी वजह से तुर्की के सामानों के बहिष्कार की बात हो रही है. आइए जानते हैं कि तुर्की से भारत क्या-क्या आता है, हम वहां क्या भेजते हैं?
भारत से हम तुर्की को क्या भेजते हैं?2023-24 में भारत ने तुर्की को 6.65 बिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया.भारत से बहुत सारी चीजें तुर्की भेजी जाती हैं.1.चावल (Rice): भारत से बड़ी मात्रा में बासमती और पिलाउ चावल तुर्की भेजा जाता है. तुर्की में भारतीय बासमती चावल बिरयानी और पिलाउ जैसे व्यंजनों में खूब पसंद किया जाता है.भारत दुनिया का सबसे बड़ा बासमती चावल निर्यातक है और तुर्की इसका बड़ा खरीदार है.
2.मसाले (Spices): भारत तुर्की को हल्दी,जीरा,धनिया और लाल मिर्च भी सप्लाई करता है.तुर्की के रसोईघरों में भारतीय मसाले कबाब और स्ट्यू जैसे खानों का स्वाद बढ़ाते हैं.भारत के मसाले अपनी ताजगी और खुशबू के लिए तुर्की में हिट है.
3.कपड़ा और कपड़े (Textiles and Clothing): भारत से कपास,सिल्क और रेडीमेड कपड़े तुर्की को भेजे जाते हैं.तुर्की में भारतीय साड़ी,कुर्ते और होम टेक्सटाइल्स आइटम जैसे बेडशीट,पर्दे खूब बिकते हैं.भारतीय कपड़ों की कारीगरी और रंग तुर्की के बाजारों में पसंद किए जाते हैं.तुर्की के साथ रिश्ते खराब होने पर कपड़ा निर्यात पर असर पड़ सकता है.
4.दवाएं (Medicines): भारत से जेनेरिक दवाएं और वैक्सीन भी तुर्की में भेजी जाती है.तुर्की के अस्पतालों और फार्मेसी में भारतीय दवाएं सस्ती होने की वजह से पॉपुलर हैं.भारत की दवाएं किफायती और अच्छी क्वालिटी की हैं.
5.चाय और कॉफी (Tea and Coffee): भारत से दार्जिलिंग चाय और भारतीय कॉफी तुर्की को भेजी जाती है.तुर्की में चाय बहुत पी जाती है और भारतीय दार्जिलिंग चाय कैफे और घरों में पसंद की जाती है.भारतीय चाय की खुशबू तुर्की में हिट है.
तुर्की से हम क्या मंगाते हैं?2023-24 में तुर्की से भारत ने करीब 3.78 बिलियन डॉलर का सामान आयात किया. इसमें से कई चीजें ऐसी हैं, जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हैं.1.सूखे मेवे (Dry Fruits): बादाम,अखरोट,पिस्ता और हेजलनट्स आदि तुर्की से ही आते हैं.तुर्की दुनिया का सबसे बड़ा हेजलनट उत्पादक है. ये मेवे दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों के बाजारों और अमेजन जैसे ऑनलाइन स्टोर्स पर मिलते हैं.
2.जैतून का तेल (Olive Oil): तुर्की से अच्छी क्वालिटी वाला जैतून का तेल भी भारत मंगाया जाता है.इसका इस्तेमाल रसोई में खाना पकाने,सलाद ड्रेसिंग और हेल्दी डाइट के लिए खूब किया जाता है.खास बात यह है कि तुर्की का जैतून का तेल सस्ता और अच्छी क्वालिटी का होता है.
3.तुर्की कालीन और सजावटी सामान (Turkish Carpets and Decor): तुर्की से हस्तनिर्मित कालीन,मोजेक लैंप,टाइल्स और सजावटी फर्नीचर भी भारत आते हैं.भारतीय घरों में ड्राइंग रूम और बेडरूम को सजाने के लिए तुर्की के कालीन और मोजेक लैंप काफी पसंद किए जाते हैं.दिल्ली के हौज खास और मुंबई के कोलाबा जैसे बाजारों में ये सामान खूब बिकते हैं.
4.ताजे फल (Fresh Fruits): भारत में तुर्की के सेब,चेरी और अनार मंगाए जाते हैं.बड़े शहरों के फ्रूट मार्केट्स और सुपरमार्केट्स में इन फलों की काफी डिमांड रहती है.तुर्की के सेब अपने स्वाद और ताजगी के लिए मशहूर हैं.भारत पाकिस्तान तनाव के बाद हिमाचल के व्यापारी तुर्की के सेब का आयात बंद करने की अपील कर रहे हैं.
5.सोना और कीमती पत्थर (Gold and Precious Stones): तुर्की से सोने के गहने और कीमती मोती भी भारत के बाजारों में मंगाए जाते हैं.शादी-ब्याह और निवेश के लिए सोना खूब खरीदा जाता है. तुर्की के मोती ज्वेलरी डिजाइन में यूज होते हैं.तुर्की का सोना अपनी शुद्धता और डिजाइन के लिए जाना जाता है.अगर तुर्की के साथ व्यापारिक रिश्ते बिगड़े,तो भारत दुबई या अन्य देशों से सोना आयात कर सकता है.