Uttar Pradesh

गजब हो गया! दो ट्रेनों को स्टेशन पर छोड़कर सोने चले गए ड्राइवर, कई घंटे परेशान रहे हजारों यात्री



संजय यादव/बाराबंकी: जिले में रेलवे की लापरवाही के चलते दो ट्रेनें कई घंटों तक स्टेशन पर खड़ी रहीं और इस पर सवार हजारों यात्री बेहाल हुए. दरअसल, इन दोनों ट्रेनों के लोको पायलटों (ड्राइवर) ने अपनी ड्यूटी खत्म होने का हवाला दिया और ट्रेनों को स्टेशन पर खड़ी करके खुद आराम करने चले गए. इनमें से एक ट्रेन करीब चार घंटे तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही, जबकि दूसरी के यात्री भी दो घंटे से ज्यादा ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे. वहीं कई घंटों तक ट्रेनों के न चलने से परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया और दूसरी ट्रेनों को रोकने लगे.

पूरा मामला बाराबंकी के बुढ़वल रेलवे स्टेशन का है, जहां 02553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस यात्रियों को सहरसा से लेकर नई दिल्ली जा रही थी. जब सहरसा एक्सप्रेस दोपहर करीब 1 बजे बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो इसका लोको पायलट ट्रेन से उतरकर आराम करने चला गया. काफी देर तक यात्रियों को कुछ समझ में नहीं आया कि ट्रेन क्यों खड़ी है. जब उन्होंने रेलवे स्टेशन पर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि ट्रेन के ड्राइवर की ड्यूटी खत्म हो गई है, इसलिए वह अब आगे नहीं जाएगा.

यात्रियों ने हंगामा कर बरौनी एक्सप्रेस रोकीयात्रियों ने जब दूसरे ड्राइवर की व्यवस्था करने को कहा तो स्टेशन मास्टर ने कोई जवाब नहीं दिया और यात्रियों की मदद करने के बजाय अपने हाथ खड़े कर दिए, जिसके बाद परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया और दूसरी ट्रेन को जबरदस्ती रुकवा दिया.

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर चले गए लोको पायलटवहीं सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली ही थी कि उसके कुछ देर बाद ही बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर 15205 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस पहुंची और वहीं खड़ी हो गई. शाम करीब 5 बजे बुढ़वल स्टेशन पर पहुंची लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस जब काफी देर तक वहां से आगे नहीं चली तब यात्रियों ने इसके कारण की जानकारी की. उनको पता चला कि इस ट्रेन के ड्राइवर ने भी ड्यूटी टाइम खत्म होने का हवाला देकर आगे जाने से इनकार कर दिया. ड्राइवर के मुताबिक, उसे नींद आ रही है, इसलिए वह आगे ट्रेन लेकर नहीं जाएगा.

अफसरों के उड़े होशजब एक और ट्रेन के स्टेशन पर खड़ी होने की जानकारी रेलवे को लगी तो अफसरों के होश उड़ गए. वहीं, गुस्साए यात्रियों ने भी रेलवे स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों को हंगामा करते देख रेलवे प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. उन्होंने ड्राइवर से काफी मान-मनौवल की, लेकिन वह आगे ट्रेन ले जाने को तैयार ही नहीं हुआ.

4 घंटे परेशान रहे यात्रीयात्रियों के मुताबिक, जब ट्रेन के लोको पायलट की ड्यूटी पूरी हो चुकी थी तो दूसरे ड्राइवर को ट्रेन आगे ले जाने के लिए भेजना चाहिए था, लेकिन कई घंटे तक रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते ट्रेन खड़ी रही. उन लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनका कहना है कि वह भूखे-प्यासे यहां पर मर रहे हैं, लेकिन रेलवे को इसकी चिंता ही नहीं है.

ड्राइवर जाने को तैयार नहींउत्तर रेलवे बाराबंकी के एसएम मनोज रंजन ने बताया कि लोको पायलट ने गाड़ी ले जाने से मना कर दिया, इसलिए यह गाड़ी कई घंटे से खड़ी है. दूसरे पायलट का इंतजाम किया गया है जो इस गाड़ी को लेकर जाएगा.
.Tags: Barabanki News, Indian Railways, Train news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 22:02 IST



Source link

You Missed

India backs Brazil’s Tropical Forests Forever initiative, joins as observer at CoP30
Top StoriesNov 8, 2025

भारत ने ब्राजील के ट्रॉपिकल फॉरेस्ट फॉरएवर इंटिअव का समर्थन किया, कोप 30 में देखभाली के रूप में शामिल हुआ।

नई दिल्ली: भारत ने ब्राजील की पहल का स्वागत किया है, जिसमें ट्रॉपिकल फॉरेस्ट फॉरएवर फैसिलिटी (टीएफएफ) की…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

उत्तर प्रदेश में 38 घंटे तक ED की टीम क्या कर रही थी? फर्जी मार्कशीट केस में क्या-क्या उठाकर ले गई? करोड़ों का है झोल।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में फर्जी मार्कशीट मामले में पिछले 38 घंटे से चल रही केंद्रीय जांच…

Scroll to Top