Rishabh Pant Test Records: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच हेडिंग्ले टेस्ट में मेजबान गेंदबाज विस्फोटक ऋषभ पंत के सामने रहम की भीख मांगते दिखे. पहली पारी के शतक के चर्चे खत्म नहीं हुए थे कि ऋषभ पंत ने फिरंगियों के जख्म पर चोट दे दी. दूसरी पारी में भी शतक ठोक पंत ने बतौर विकेटकीपर नया इतिहास लिख दिया है. केएल राहुल ने भी शतकीय पारी खेली लेकिन पंत के रिकॉर्ड्स की चकाचौंध में राहुल फीके नजर आए.
पंत ने गुच्छों में तोड़े रिकॉर्ड्स
ऋषभ पंत ने पहली पारी में 134 रन ठोके थे जबकि दूसरी पारी में 118 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में पंत ने दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. उन्होंने इंग्लैंड में अपना चौथा शतक लगाया जबकि टेस्ट करियर का 8वां शतक उनके बल्ले से निकला. बतौर विकेटकीपर वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय पहले ही बन गए हैं, लेकिन अब वर्ल्ड रिकॉर्डलिस्ट में भी पंत का नाम जुड़ चुका है.
टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार हुआ ऐसा
टेस्ट क्रिकेट का इतिहास पलटकर देखें तो आज दूसरी बार ही ऐसा हुआ है जब किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकी है. ऋषभ पंत ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने जबकि वर्ल्ड में दूसरे नंबर पर उनका नाम दर्ज हो गया है. साल 2001 में जिम्बाब्वे के दिग्गज एंडी फ्लॉवर ने एक ही टेस्ट की दो पारियों में शतक ठोके थे.
ये भी पढे़ं… IND vs ENG: विराट की 14 साल की तपस्या ढेर, राहुल-पंत ने सचिन के भी रिकॉर्ड पर लगाया ‘ग्रहण’, विकेट की भीख मांग रहे फिरंगी
SENA देशों में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय
ऋषभ पंत ऐसे पहले बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर दोनों पारियों में शतकीय पारी खेली हैं. वहीं, 7वें भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने दोनों पारियों में ओवरऑल सेंचुरी ठोकी है. इसके अलावा SENA देशों में भी दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं.
विजय हज़ारे vs ऑस्ट्रेलिया, 1948राहुल द्रविड़ vs न्यूज़ीलैंड, 1999विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया, 2014ऋषभ पंत vs इंग्लैंड, 2025
Farmers issue 20-day ultimatum over ethanol factory in Hanumangarh in Mahapanchayat
During the discussions, the farmers demanded the cancellation of the memorandum of understanding (MoU) signed for the ethanol…

