गिल, राहुल या फिर यशस्वी.. किसके बल्ले से आएगा ये ऐतिहासिक पल, टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा| Hindi News

admin

गिल, राहुल या फिर यशस्वी.. किसके बल्ले से आएगा ये ऐतिहासिक पल, टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा| Hindi News



India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में हर मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों टीमों की तरफ से गुच्छों में शतक देखने को मिले हैं. अब शतकों का ऐसा रिकॉर्ड इस सीरीज में कायम होने जा रहा है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ. अब देखना ये होगा कि ये ऐतिहासिक लम्हा किस भारतीय खिलाड़ी के बल्ले से निकलेगा. फिलहाल टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है. 
31 जुलाई से शुरू होगा मैच
भारत और इंग्लैंड की टीमें अगले टेस्ट में 31 जुलाई से मैदान में उतरेंगी. यह मुकाबला ओवल में खेला जाएगा. चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से 3 शतक देखने को मिले, जो शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के बल्ले से देखने को मिले. केएल राहुल भी शतक की दहलीज पर खड़े थे लेकिन बदकिस्मती से महज 90 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे.
भारत के 11 शतक
भारतीय टीम की तरफ से अभी तक 4 टेस्ट में 11 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं. शुभमन गिल 3 शतक और एक दोहरा शतक जमा चुके हैं. केएल राहुल के बल्ले से 2 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं. दो सेंचुरी ऋषभ पंत ने भी जमाई. इसके अलावा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल के नाम 1-1 शतक दर्ज हो चुके हैं. एक सीरीज में 11 शतक का आंकड़ा टेस्ट इतिहास में महज एक बार देखने को मिला है. 
ये भी पढ़ें.. बल्लेबाज, ऑलराउंडर या फिर गेंदबाज… युवाओं के लिए बेस्ट हैं 5 क्रिकेट अकेडमी, देखें लिस्ट
ध्वस्त हो जाएगा ये रिकॉर्ड
साल 1978-79 में एक टेस्ट सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज की तरफ से 11 शतकीय पारियां देखने को मिली थीं. एक सीरीज में एक टीम की तरफ से 12 शतक आज तक देखने को नहीं मिले हैं. केएल राहुल अगर अपनी सेंचुरी पूरी करते तो यह आंकड़ा चौथे टेस्ट में ही ध्वस्त हो सकता था. अगर भारत का कोई बल्लेबाज ओवल के मैदान पर शतक ठोकता है तो टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास लिखा जाएगा. 



Source link