India vs England 2nd Test: भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत हार के साथ हुई. चार दिन की चौकसी के बाद 5वें दिन मेजबानों ने असली रूप दिखाया और 371 रन के टारगेट को एकतरफा अंदाज में चेज कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. अब फोकस दूसरे टेस्ट पर है जो 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. यहां की पिच का तोड़ दिग्गज सुनील गावस्कर ने बता दिया है. गावस्कर ने प्लेइंग-XI में बदलाव की मांग की है. यदि गिल ये चेंज करते हैं तो इंग्लिश बल्लेबाज गिड़गिड़ाते नजर आएंगे.
इस खिलाड़ी को करना होगा ड्रॉप
शुभमन गिल की कप्तानी का करियर निराशाजनक अंदाज में शुरू हुआ. टीम इंडिया की तरफ से पांच शतक देखने को मिले, इसके बावजूद टीम इंडिया मुकाबला गंवा बैठी. अब दूसरे टेस्ट में गिल एंड कंपनी को वापसी करनी है तो एक ऑलराउंडर को ड्रॉप करना होगा. यह सलाह सुनील गावस्कर ने भी दी है. गावस्कर ने लीड्स टेस्ट में 2 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप करने की सलाह दी है. शार्दुल बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके लेकिन आखिरी पारी में 2 विकेट जरूर झटके.
क्या बोले गावस्कर?
दिग्गज सुनील गावस्कर ने मंगलवार को ब्रॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, ‘जसप्रीत बुमराह फिट हों या नहीं, मुझे लगता है कि कुलदीप यादव को टीम में आना चाहिए. मेरा मानना है कि उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में आना चाहिए क्योंकि बर्मिंघम की पिच ऐसी होगी जहां कलाई के स्पिनर को थोड़ी मदद मिलेगी.’
ये भी पढ़ें.. संजू सैमसन की टीम में पड़ी फूट, अंदर-ही-अंदर गजब की ‘गुंडागर्दी’, कोर्ट तक पहुंचा मामला
बल्ले से फ्लॉप रहे शार्दुल
शार्दुल ठाकुर को एक ऑलराउंडर के तौर पर जगह दी गई थी. लेकिन बल्ले से दोनों पारियों में शार्दुल महज 5 रन बनाने में कामयाब हुए. उन्होंने पहली पारी में बिना विकेट लिए 38 रन देकर सिर्फ छह ओवर फेंके. बात करें कुलदीप की तो उन्होंने इंग्लैंड में महज एक टेस्ट खेला है. साल 2018 में कुलदीप लॉर्ड्स में खेले थे जहां उन्हें विकेट हासिल नहीं हुआ था. अब देखना दिलचस्प होगा दूसरे टेस्ट में उन्हें शामिल किया जता है या नहीं.
Opposition flags risks as ruling MPs back private push in nuclear energy Bill
NEW DELHI: The Lok Sabha on Wednesday witnessed a sharply divided debate on the government’s Sustainable Harnessing and…

