Team India Squad for England Tour: रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद टीम इंडिया के नए कप्तान के शोर पर विराम लग चुका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया, जिसमें कमान शुभमन गिल को सौंपी गई. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया आखिर गिल को ही कप्तान क्यों चुना गया. उन्होंने गिल की खूबी बताई और साफ किया कि आखिर क्यों टीम इंडिया के प्रिंस कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार साबित हुए.
20 जून से शुरू होगी सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. आईपीएल 2025 में गुजरात की कप्तानी करते हुए शुभमन ने शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन भारत के बाहर बतौर कप्तान उनकी बड़ी परीक्षा होगी. रोहित-विराट के संन्यास के बाद एक युवा टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. देखना दिलचस्प होगा कि गिल की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड में कैसा प्रदर्शन करती है. हालांकि, अगरकर ने शुभमन की तारीफों के पुल बांध दिए.
क्या बोले अजीत अगरकर?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकरन ने गिल को लेकर कहा, ‘आप एक या दो दौरे के लिए कप्तान नहीं चुनते. उसे इसके लिए शुभकामनाएं. हमें उम्मीद है कि वह उस स्तर का खिलाड़ी है, वह बेहतरीन प्लेयर है. आप ऐसी चीज में निवेश करना चाहते हैं जो हमें आगे बढ़ने में मदद करे. आप उम्मीद करते हैं कि यह सही फैसला होगा. आप पिछले एक या दो साल में प्रगति देख रहे हैं. यह बहुत कठिन होने वाला है.’
गिल की टीम ट्रॉफी की दावेदार
शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस इस सीजन ट्रॉफी की बड़ी दावेदार बनकर उभरी है. गुजरात ने विरोधी टीमों के नाक में दम कर प्लेऑफ में जगह बनाई. भारतीय टीम में गिल के डिप्टी ऋषभ पंत नजर आएंगे. पंत भी कप्तानी के दावेदार रहे, लेकिन इस रेस में जीत गिल की हुई. उन्होंने आईपीएल 2025 में अपनी कप्तानी और प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है.
ये भी पढे़ं… 100 रुपये की टिकट… बर्गर के प्राइज पर वानखेडे़ में रोमांचक मैच का मिलेगा फुल मजा, जानें बुकिंग का पूरा प्रोसेस
भारतीय टीम का स्क्वाड
शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करूण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
Bihar BJP retains caste logic, makes veteran Sanjay Saraogi new president
PATNA: A day after Bihar minister and five-time MLA Nitin Nabin was appointed BJP’s national working president, the…

