घटियापन पर उतर आया इंग्लैंड का खिलाड़ी, ऋषभ पंत को लेकर दिया ये शर्मनाक बयान

admin

घटियापन पर उतर आया इंग्लैंड का खिलाड़ी, ऋषभ पंत को लेकर दिया ये शर्मनाक बयान



IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड की टीम ऋषभ पंत से हमेशा डरी हुई रहती है और इंग्लिश क्रिकेटर्स हमेशा इसी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को निशाना बनाने की कोशिश करते रहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से अंग्रेजों की नींद उड़ा रखी है. ऋषभ पंत ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 16 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 47.80 की औसत से 1243 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने इस दौरान 5 शतक और 6 अर्धशतक ठोके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 146 रन है.
घटियापन पर उतर आया इंग्लैंड का खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के सबसे बड़े मैच विनर ऋषभ पंत को दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी है और इस वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है. ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई. ऋषभ पंत को स्टेडियम से बाहर स्कैन के लिए ले जाया गया. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर नजर रख रही है. ऋषभ पंत की चोट पर इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर लियाम डॉसन ने चुटकी ली है. लियाम डॉसन ने अपने एक शर्मनाक बयान से भारतीय फैंस को नाराज कर दिया है.
ऋषभ पंत को लेकर दिया ये शर्मनाक बयान
इंग्लैंड के स्पिनर लियाम डॉसन के मुताबिक हम इस मैच में फिर से ऋषभ पंत को नहीं देख पाएंगे. लियाम डॉसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान देते हुए कहा, ‘उम्मीद है कि वह ठीक होगा. मेरी सहानुभूति उसके साथ है. वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है. मुझे नहीं लगता कि हम उसे इस मैच में फिर से देख पाएंगे.’ लियाम डॉसन ने इस बयान से टीम इंडिया के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. लियाम डॉसन ने अपने बयान से जाहिर कर दिया कि वह और इंग्लैंड की टीम ऋषभ पंत से कितना डरती है. लियाम डॉसन और इंग्लैंड की टीम ऋषभ पंत के दोबारा मैच में नहीं उतरने की दुआ कर रही है.
क्या था पूरा मामला?
भारतीय पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे उनके दाहिने पैर पर जा लगी. गेंद लगते ही पंत दर्द से कराह उठे. फिजियो कमलेश जैन से उपचार लेते समय पंत अधिक दर्द में दिखे. वहीं, इस दौरान इंग्लैंड ने LBW के प्रयास में अपना एक रिव्यू गंवा दिया. ऋषभ पंत के पैर में गेंद लगने के बाद सूजन आ गई थी और खून निकल रहा था. वह पैर पर भार नहीं दे पा रहे थे. दर्द से जूझ रहे ऋषभ पंत को एम्बुलेंस बग्गी से फील्ड से बाहर ले जाया गया. ऋषभ पंत 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. ऋषभ पंत को पिछले टेस्ट में उंगली में चोट लगी थी और अब पैर में चोट लग गई है. ऋषभ पंत की इंजरी भारतीय टीम को इस टेस्ट में भारी पड़ सकती है. आईसीसी खेल शर्तों की धारा 25.4 के अनुसार ऋषभ पंत फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.



Source link