Uttar Pradesh

घरवालों को रास न आया प्रेम विवाह, मुंबई बुलाकर दी दर्दनाक मौत, पहले दामाद फिर बेटी का कत्ल



बांदा. यूपी के बांदा के रहने वाले एक दंपति जोड़े की मुंबई में बेरहमी से हत्या कर दी गई है. दोनों अलग-अलग समुदायों के थे लेकिन देखते ही देखते दोनों के बीच प्यार इस कदर बढ़ गया कि दोनों ने भागकर कोर्ट मैरिज कर ली. शादी के बाद से गुलनाज हमेशा इस बात डरती रहती थी कहीं कोई आगे वाद विवाद ना बढ़े. इसी हफ्ते बांदा के चिल्ला कस्बे में रहने वाले रमेश की पत्नी गुलनाज के पास उसकी मां का मुंबई से फोन आता है कि तुम दोनों मुंबई आ जाओ. तुम दोनों से मिलना है, फिर यही से शुरू होती है हत्या की वारदात की साजिश. मुंबई पहुचने के बाद गुलनाज के पति रमेश की सिर काटकर हत्या कर दी गई और उसके बाद गुलनाज को भी गला घोंटकर मार दिया गया.

जानकारी के मुताबिक दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था. इस विवाह से गुलनाज के परिवार वाले खुश नहीं थे. अलग-अलग धर्म होने की वजह से वो इसे गलत मान रहे थे जिसके बाद चिल्ला में ही दोनों दंपति पान की गुमटी चलाने लगे. बताया जाता है अक्तूबर को रमेश की हत्या किये जाने की जानकारी ने सनसनी फैला दी. उसका सिर काटकर एक कुंए में फेंक दिया गया था. पति के गायब होने की शिनाख्त न होने पर मुंबई पुलिस ने शव के फोटो को प्रकाशित करवाया था. शिनाख्त होने के बाद बांदा पुलिस से भी मुंबई पुलिस ने दूरभाष से बात की और यहां से उसके बारे में पता लगाया.

स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने बताया कि रमेश के नहीं मिलने पर गुलनाज ने अपने परिवार वालों से उसके बारे में जानकारी मांगी थी. इस पर उन लोगों को गुलनाज द्वारा शिकायत किए जाने का डर लगा. उसके बाद इन लोगों ने गुलनाज को भी मौत के घाट उतार दिया. उसकी हत्या रस्सी से गला घोंटकर की गई और शव जंगल में फेंक दिया गया. मुंबई पुलिस ने मामले में गुलनाज के भाई सलमान और पिता रईसुद्दीन खान से पूछताछ की, तो उन्होंने जुर्म स्वीकार कल लिया.

आरोपी परिजनों ने बताया कि वो इस शादी के विरोध में थे, उसके बावजूद दोनों ने विवाह किया. यह खबर रिश्तेदारों में पता चलने के बाद से वो शर्मिंदगी महसूस करते थे, इसी वजह से उन्होंने दोनों की हत्या कर दी है. पुलिस डबल मर्डर की इस घटना के अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.
.Tags: Banda News, Honor killing, UP newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 16:21 IST



Source link

You Missed

रायपुर में आज पीएम मोदी! नई विधानसभा और 14,260 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
Uttar PradeshNov 1, 2025

मथुरा के ब्रजरज उत्सव में सिर्फ 100 रुपये में हस्तनिर्मित कपड़े, हर धागे में दिखी स्वदेशी की झलक।

मथुरा के रेलवे ग्राउंड में चल रहे ब्रजरज उत्सव में कई राज्यों से हस्त निर्मित कपड़ों की स्टाल…

Trump designates Nigeria as country of concern over Christian killings
WorldnewsNov 1, 2025

ट्रंप ने नाइजीरिया को चिंता का देश घोषित किया है जिसमें ईसाई हत्याएं हो रही हैं

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह नाइजीरिया को “विशेष…

Scroll to Top