घर वाले समझ रहे थे किडनैपिंग, लड़की कैमरे पर आई और बोली…’अब मैं नासिम की हूं’… मेरे पापा…जबरदस्ती

admin

घर वाले समझ रहे थे किडनैपिंग, लड़की कैमरे पर आई और बोली..'अब मैं नासिम की हूं'

Last Updated:July 13, 2025, 13:46 ISTMoradabad News: मुरादाबाद की 22 वर्षीय तनीषा कुमारी लापता थी, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से मुस्लिम प्रेमी नासिम के साथ गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.प्रतीकात्मक तस्वीर हाइलाइट्समुरादाबाद की 22 वर्षीय लापता लड़की का वीडियो वायरल.वायरल वीडियो में तनीषा ने पिता पर आरोप लगाए.पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से कुछ दिनों पहले एक लड़की गायब हो गई थी, जिसकी तलाश के लिए परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई थी. लड़की की खोजबीन की जा रही थी, तभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने घरवालों के पैरों तले ज़मीन खिसका दी. वीडियो में जो सच्चाई सामने आई, उसने पूरी कहानी को एक नया मोड़ दे दिया.

दरअसल, यह पूरा मामला मुरादाबाद के थाना डिलारी क्षेत्र का है. यहां रहने वाली 22 वर्षीय तनीषा कुमारी पिछले कुछ दिनों से लापता थी. परेशान पिता ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. लेकिन अब उसी तनीषा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह साफ़ तौर पर कहती दिख रही है कि वह अपनी मर्ज़ी से घर छोड़कर गांव में ही रहने वाले अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ गई है.

पिता पर लगाए आरोपवायरल वीडियो में तनीषा कहती है, “मुझ पर कोई दबाव नहीं है, मैं अपनी इच्छा से नासिम के साथ गई हूं और उसी के साथ रहना चाहती हूं.” आगे लड़की वीडियो में कहती है, “मेरे पिता मेरी शादी एक ज़्यादा उम्र के आदमी से कराना चाहते थे, जो मुझे मंज़ूर नहीं था. इसलिए मैं अपनी मर्ज़ी से अब इस्लाम कबूल कर नासिम से शादी करूंगी.”

Location :Moradabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshघर वाले समझ रहे थे किडनैपिंग, लड़की कैमरे पर आई और बोली..’अब मैं नासिम की हूं’

Source link