Uttar Pradesh

घर-सोसाइटी में मच्छर मिले तो कटेगा हजारों रुपये का चालान, जानिए नियम – News18 Hindi



नोएडा. गौतम बुद्ध नगर (Guatam Budh Nagar) प्रशासन डेंगू की रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जा रहा है. शहर में साफ-सफाई भी कराई जा रही है. साथ ही सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग भी की जा रही है. जहां गंदगी मिल रही है, वहां चालान काटा जा रहा है. घरों में मच्छर और एंटी लार्वा (Anti larva) मिलने पर नोटिस (Notice) भेजा रहा है तो सोसाइटी का चालान काटा जा रहा है. ऐसी ही एक सोसाइटी के बेसमेंट में पानी भरा होने और पूरी तरह से साफ-सफाई न होने पर 50 हजार रुपये का चालान काटा गया है. सेक्टर 137 में है लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी सोसाइटी (Logix Blossom County Society) के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. 35 घरों को भी नोटिस दिया गया है.
गौरतलब रहे जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा और उनकी टीम लगातार चेकिंग कर रही है. साथ ही रेजिडेंशियल सोसाइटी समेत सभी संस्थानों और होटल-रेस्टोरेंट को भी निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने यहां किसी भी तरह से पानी जमा न होने दें. अगर जरूरत पड़े तो उसमे थोड़ा सा मिट्टी का तेल जरूर डालें, जिससे लार्वा पैदा न होने पाए. मलेरिया अधिकारी का कहना है कि सभी लोग अपने यहां साफ-सफाई रखें, वर्ना इस तरह की कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
जिले में हर रोज आ रहे हैं 25 से 30 डेंगू के मरीज
गौतम बुद्ध नगर में लगातार बढ़ रही है डेंगू के मरीजों की संख्या. सेक्टर 30 स्थित बाल चिकित्सालय एवं स्नात्कोत्तर शैक्षणिक शिक्षण संस्थान में तीसरी और चौथी मंजिल पर 10-10 बिस्तर का डेंगू वार्ड बनाया गया है. जिले के अलग-अलग अस्पताल में डेंगू के करीब 500 मरीजों को इलाज चल रहा है. हर रोज 25 से 30 मरीज डेंगू के आ रहे हैं.
नोएडा में गोल्फ कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, एंट्री फीस इतनी कि खरीद लेंगे SUV

एलाइजा किट के जरिए डेंगू के मरीजों की जांच की जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू की चपेट में बच्चे और बड़े सभी आ रहे हैं, इसलिए ज्यादा एहतियात बरतने की है. जानकारों की मानें तो प्लेटलेट्स की खपत भी काफी बढ़ गई है. लगातार डिमांड बनी हुई  है. अभी तक जिला अस्पताल में डेंगू के एक मरीज में सबसे कम चार हजार प्लेटलेट्स पाई गईं थी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Rahul Gandhi trying to create anarchy by demanding reservation in defence forces: Rajnath Singh
Top StoriesNov 5, 2025

राहुल गांधी द्वारा रक्षा बलों में आरक्षण की मांग करके अन्याय फैलाने की कोशिश कर रहे हैं: राजनाथ सिंह

भारतीय सेना की सराहना करते हुए, सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को रोका नहीं गया है, बल्कि…

Bhangar man’s suicide adds to what TMC says are eight deaths linked to SIR fears in West Bengal
Top StoriesNov 5, 2025

भंगार के एक व्यक्ति की आत्महत्या पश्चिम बंगाल में SIR के डर से जुड़े आठ मौतों की सूची में शामिल हो गई है जिस पर TMC ने दावा किया है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में दो लोगों की मौत हो गई है, जिसका…

Scroll to Top