Uttar Pradesh

घर से खाना लाकर स्‍टेशन पर खाना पड़ गया भारी, देनी पड़ गयी पेनाल्‍टी, वजह जानें और आप ऐसी गलती से बचें

नई दिल्‍ली. ट्रेन में सफर के दौरान तमाम यात्री घर से बना खाना लेकर चलते हैं और भूख लगने पर खा लेते हैं. घर से खाना लेकर चलना तो ठीक है लेकिन खाने के बाद एक गलती कई बार भारी पड़ सकती है. उत्‍तर रेलवे के झांसी मंडल के तमाम स्‍टेशनों पर ऐसी गलती करने पर यात्रियों को पेनाल्‍टी चुकानी पड़ी. पेनाल्‍टी चुकाने के बाद यात्री यही कहते नजर आए कि इससे अच्‍छा होता है कि स्‍टेशन से खाना लेकर खा लेते, जो पेनाल्‍टी के मुकाबले सस्‍ता पड़ जाता. भविष्‍य में आप भी सफर के दौरान ऐसी गलती करने से बचें. आइए जाने पूरा मामला.

झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेनों और स्‍टेशनों को साफ सुथरा रखना भारतीय रेलवे की प्राथमिकताओं में शामिल है. इसी वजह से स्‍टेशनों और ट्रेनों में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है.

जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार जुलाई में झांसी मण्डल में रेल यात्रियों को साफ सफाई को लेकर जागरूक किया गया और गंदगी फैलाने वाले 187 यात्रियों से 34,800 रुपये वसूला गया. जिसमें वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 27, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर 43, बांदा स्टेशन पर 25 तथा मुरैना स्टेशन पर 18 यात्रियों को गन्दगी फ़ैलाने के जुर्म में पकड़ा गया. भारतीय रेलवे ने यात्रियों से स्टेशन परिसर और ट्रेन को साफ सुथरा बनाए रखने की अपील की है. इनमें से कई यात्री घर से लाए खाना खाने के बाद बचा हुआ वहीं छोड़ दिया था.

ये है कानून

रेलवे अधिनियम 1989 और भारतीय रेलवे नियम-2012 के तहत ट्रेनों, प्लेटफार्मों, रेलवे परिसरों में कूड़ा फैलाना/थूकना मना है. पकड़े जाने पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

धूम्रपान करते पकड़ा

मंडल में चलने वाली ट्रेनों / रेल परिसर में धूम्रपान करने वाले 142 यात्रियों को पकड़ा गया और उन पर 15,540 रुपये जुर्माना वसूला गया.

Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 07:31 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

ऐसे पढ़ेगा-बढ़ेगा इंडिया…? फीस नहीं जमा हुई, तो स्कूल वालों ने पिता के नाम के आगे लिख दिया डिफॉल्टर

Last Updated:December 19, 2025, 16:00 ISTलखीमपुर खीरी जिले में निजी स्कूल की संवेदनहीनता का बड़ा मामला सामने आया…

Scroll to Top