Last Updated:May 18, 2025, 19:57 ISTGhaziabad Crime News- दिल्ली बॉर्डर में रहने वाली एक महिला घर से दौड़कर बाहर पहुंची. शोर मचा कर कह, कि मेरे बेटे का क्या हो गया, बोल नहीं रहा. भागकर पड़ोसी पहुंची, डाक्टर के यहां ले गए. डाक्टर की बात सुनकर …और पढ़ेंपुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला.गाजियाबाद. दिल्ली बॉर्डर में रहने वाली एक महिला शनिवार को घर से दौड़कर बाहर पहुंची. शोर मचा कर कह, कि मेरे बेटे का क्या हो गया, बोल नहीं रहा. भागकर पड़ोसी पहुंची, डाक्टर के यहां ले गए. डाक्टर की बात सुनकर महिला कहीं चली गयी, लेकिन सच्चाई सामने आने पर लोग हैरान रह गए. थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा 12 वर्षीय बच्चे की हत्या का 24 घंटे के अन्दर पर्दाफाश करते महिला को गिरफ्तार किया गया.
अजमती खातुन निवासी गोविन्दपुर थाना बरौनी जनपद बेगुसराय (बिहार) ने थाना ट्रोनिका सिटी पर मामला दर्ज कराया कि उसके पुत्र उम्र 12 वर्ष के साथ उसकी बहन रहमती खातून निवासी दौलतनगर कालोनी थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद ने मारपीट करते हुये उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कराया गया. महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा रविवार को आरोपी रहमती खातून थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया.
गलती की इतनी बड़ी सजा
पूछताछ करने पर अभियुक्ता रहमती खातून ने बताया कि मेरे कोई संतान नहीं हुई थी. मैंने अपनी छोटी बहन अजमती जो बिहार में रहती है, उनसे करीब 9 वर्ष पहले बच्चे को गोद ले लिया था और दौलतनगर, ट्रोनिका सिटी में अपने पास लेकर रह रही थी. बच्चा घर में आये दिन शरारतें करता रहता था और स्कूल भी नही जाता था. मुझे पता चला तो मैंने गुस्से में आकर बच्चे की पिटाई कर रही थी परन्तु नहीं मान रहा था, मुझे और अधिक गुस्सा आ गया और मैंने बच्चे का गला दबा दिया था, जिससे वह बेहोश हो गया था. बाद में मैंने उसे होश में लाने की कोशिश की वह होश में नही आया. तब मैंने बाहर आकर बताया कि बच्चे को क्या हो गया है, मेरे पड़ोसी बच्चे को डॉक्टर के पास ले गये थे. जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. जब यह मुझे पता चला कि बच्चा खत्म हो गया है मैं डर गयी थी और घर से निकल गयी थी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ghaziabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshघर से बाहर आयी महिला, बोली-देखो बेटे को क्या हो गया! सच्चाई जान पहुंची पुलिस