Uttar Pradesh

घर से भागे प्रेमी युगल ने वीडियो जारी कर कहा- अलग किया तो जान दे देंगे, अब होईकोर्ट ने दिया ये निर्देश



हाइलाइट्सहरदोई के इस प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैघर से भागने वाला ये प्रेमी जोड़ा बालिग हैदोनों के मुताबिक वो लोग पांच साल से प्रेम संबंध में हैंहरदोई. हरदोई के पाली नगर से कुछ दिनों पहले घर से भागे प्रेमी युगल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रहने की बात कर रहे हैं, साथ ही प्रेमी युगल ने वीडियो में कहा है कि अगर उन्हें जबर्दस्ती अलग किया गया, तो वह दोनों अपनी जान दे देंगे और इसके जिम्मेदार उनका परिवार और पुलिस होगी. अब इन दोनों को लेकर हाईकोर्ट ने पुलिस को दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है.

आपको बता दें कि अपने अपने घर से भागे प्रेमी युगल में लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग धर्म से हैं. लड़का हिन्दू तो लड़की मुस्लिम है. पाली के दो अलग-अलग मोहल्ले के दोनों रहने वाले हैं. लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है और पुलिस की टीमें लड़की को बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है. इधर वायरल हुए वीडियो में प्रेमी युगल ने कहा है कि वह दोनों खुश हैं और पिछले 5 सालों से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं. एक-दो दिन के अंदर वो शादी भी कर लेंगे लेकिन दोनों एक दूसरे से अलग नहीं रह सकते.

वायरल वीडियो में युवती कहती सुनी जा रही है कि उसके प्रेमी सुनील कश्यप ने उसके साथ कोई जबर्दस्ती नहीं की है. वह अपनी मर्जी के साथ सुनील के साथ आई है और सुनील के साथ ही रहना चाहती है, और उन्हीं के साथ खुश है. वहीं सुनील भी वीडियो में कह रहा है कि वह भी इरम के साथ ही खुश है और उसके बिना नहीं रह सकता. साथ ही उसे कोई अलग भी नहीं कर सकता. प्रेमी युगल ने परिवार और पुलिस से गुहार लगाई है कि उन दोनों को साथ रहने दिया जाए. दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश भी हैं.

वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं. इसमें अभियोग पूर्व से ही पंजीकृत था जो विवेचना के अधीन था. इस केस में उच्च न्यायालय का भी कुछ दिशा निर्देश है, जिसमें उसको प्रोटेक्शन और 164 के बयान कराने भी निर्देश है. एएसपी ने कहा कि न्यायालय के निर्देशों के अनुसार इसमें कार्रवाई की जा रही है

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hardoi Latest News, Love affairFIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 23:40 IST



Source link

You Missed

SC refuses to interfere with order junking Jacqueline Fernandez's plea in money laundering case
Top StoriesSep 22, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज़ की पैसे धोखाधड़ी मामले में दायर याचिका को खारिज करने के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया

नई दिल्ली: अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने…

Scroll to Top