Uttar Pradesh

घर से 840 KM दूर पहुंचा शख्स, अचानक जीने लगा लग्जरी लाइफ, पुलिस ने पकड़ा, कहानी सुनकर रह गई सन्न



वाराणसी. रेलवे पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जो पुलिस के भेष में चोरी के घटनाओं को अंजाम देता था. यात्रियों का सामान पुलिस की वर्दी में चोरी कर फरार हो जाता था. लगातार शिकायत मिलने के बाद जीआरपी ने पकड़ने के लिए टीम बनाई और जालसाज जीआरपी के शिकंजे में आ गया. पूछताछ में आरोपी ने चौकाने वाले खुलासे किए. आरोपी गाजियाबाद का रहने वाला है. बाकायदा पुलिस के सिपाही की वर्दी पहनकर जालसाजी और चोरी करता था. इसके साथ ही पुलिसिया रौब दिखाकर अय्याशी की जिंदगी जी रहा था.

वर्दी पर नेम प्लेट पर अपने नाम राजवीर यादव के साथ फर्जी कोड भी लिखवा लिया था ताकि किसी को शक न हो. पकड़े जाने जाने पर आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पहले उसने सिपाही की वर्दी बनवाई और फिर चाय के दुकान पर गया. चाय पी तो दुकानदार ने रुपये नहीं लिए. उसके बाद रेस्टोरेंट गया और वहां भी फ्री में भोजन मिला. फिर तो आरोपी राजवीर ने वर्दी का प्रयोग चोरी और जालसाजी में करना शुरू कर दिया. वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अपना शिकार बनाने लगा.

ये भी पढ़ें: हाथ में बैग लेकर जा रहा था युवक, पुलिस ने टोका तो बोला- ‘खाना बनाता हूं’, फिर जो मिला, नहीं हुआ आंखों पर यकीन

जेल से निकलने के बाद बनारस आया था आरोपीक्षेत्राधिकारी जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी गाजियाबाद के रहने वाला है और चोरी के इल्जाम में जेल भी जा चुका है. जेल से निकलने के बाद बनारस आया और पुलिस के वर्दी में चोरी और जालसाजी करने लगा. लगातार शिकायत मिलने लगी, जिसके बाद सीसीटीवी खंगालना शुरू किया गया. तब फर्जी पुलिस का खुलासा हुआ. आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीम बनाई गईं जिसमें पुलिस सादे भेष और वर्दी में लगी. बीती रात चोरी की घटना को अंजाम देते हुए आरोपी पकड़ा गया. सिंह ने बताया कि फर्जी सिपाही के पास से चोरी किये गए महंगे लैपटॉप, आईपैड, एप्पल का मोबाइल और कुछ कैश बरामद हुआ है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.
.Tags: Ajab Gajab news, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 20:09 IST



Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshDec 18, 2025

क्रिप्टोग्राफी से क्वांटम तक; 50 प्रेजेंटेशन से सजेगा साइबर सिक्योरिटी सम्मेलन

Kanpur Latest News : बढ़ते साइबर हमलों और डिजिटल सुरक्षा की चुनौतियों को लेकर एलनहाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी…

Scroll to Top