घर में उड़ रहे कीट पतंग से है परेशान, घर में लगाइए ये चमत्कारी पौधा, हमेशा के लिए मिलेगी राहत

admin

comscore_image

Last Updated:August 14, 2025, 22:42 ISTबरसात के मौसम में कीट पतंगों का आतंक बढ़ जाता है. इसे रोकने के लिए तरह-तरह के स्प्रे और दवाइयां का उपयोग किया जाता है. फिर भी यह समस्या खत्म नहीं होती है. ऐसे में इसके लिए घर के गमलों में कुछ पेड़ लगा कर इस समय से छुटकारा पाया जा सकता है. बारिश के समय में कीट पतंगों का आतंक बढ़ जाता है आलम या होता है कि घर के किचन और डाइनिंग टेबल तक कीट पतंगे पहुंचने लगते है. ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम कुछ पेड़ अपने घरों में लगा सकते हैं घर में खाली पड़ी क्यारी और गमले में कुछ पेड़ लगाने से कीट पतंग से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है. कीट पतंग को दूर भगाने के लिए तुलसी का पौधा प्रभावी रूप से कारगर हो सकता है, तुलसी की तेज गंध के कारण मच्छर मक्खी, और उड़ने वाले कीट पतंगे इनसे दूर रहते हैं. कीट पतंग को दूर करने के लिए लैवेंडर का पौधा भी उपयोगी हो सकता है इसमें लिनालूल नामक तत्व मच्छरों की सूंघने की क्षमता को प्रभावित करते हैं जिससे मच्छर और कीट दूर रहते हैं. कीट पतंग को दूर भगाने के लिए लेमनग्रास का उपयोग किया जा सकता है लेमनग्रास की महक मच्छरों और कीट पतंग को बिल्कुल पसंद नहीं होती है ऐसे में इस घर में लगाने से कीट पतंग से छुटकारा पाया जा सकता है. वैसे तो पुदीने का उपयोग चटनी बनाने के लिए किया जाता है लेकिन यह कीट पतंग को दूर भगाने के लिए भी उपयोगी होता है पुदीने की तेज गंध के कारण कीट पतंगे और मच्छर इसके आसपास भी नहीं भटकते. गेंदे का फूल आमतौर पर सभी घरों में लगा होता है इन फूलों से बना हुआ माला आमतौर पूजा पाठ के लिए उपयोग किया जाता हैं लेकिन यह घर में लगाने से कीट पतंग से भी सुरक्षा प्रदान करता है इसके कारण घर में कीट पतंगे और मच्छर नहीं आते.First Published :August 14, 2025, 22:42 ISThomelifestyleघर में उड़ रहे कीट पतंग से है परेशान, घर में लगाइए ये चमत्कारी पौधा

Source link