Uttar Pradesh

घर में घुसकर हैवानियत, बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत, पड़ोसी युवक की करतूत से कांप गए लोग

बरेली. बुजुर्ग महिला के साथ हैवानियत करने के बाद उसको मौत के घाट उतार देने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पड़ोस में ही थोड़ी ही दूर पर रहता था और वह नशेड़ी है. आरोपी नशेड़ी युवक को पड़ोसियों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस इस पूरी घटना की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, इस मामले में मृतका की बेटी ने रेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मृतका का पोस्टमार्टम, पैनल से कराएगी ताकि घटना का कारण पता चल सके. इस घटना के बाद इसे इलाके में सनसनी फैली हुई है और युवक को लेकर तमाम चर्चाएं हो रहीं हैं.

हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सैंथल कस्बे में 35 साल के राकेश नाम के एक युवक ने सोमवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि वारदात के एक घंटे बाद वृद्धा की मौत हो गई. मृतका की बहू ने आरोपी को देख लिया था जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया था. बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि नशेड़ी चुपचाप घर के अंदर दाखिल हुआ और उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था. जब परिजन घर का दरवाजा खोलने का प्रयास कर रहे थे तब दरवाजा बंद मिला. इसके बाद लोगों ने ऊपर से जाकर देखा तब मोहल्ले का राकेश नाम का युवक घर के अंदर था और उसने ही पूरी घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: Rewa News : ‘गंदा वीडियो देखकर…,’ सगे भाई ने किया शर्मसार, पुलिस के खुलासे से कांप गए लोग

बिना लोअर और चप्‍पल के भागा आरोपी युवकजानकारी के मुताबिक बुजुर्ग घर में अकेली रहती थी. उसके पति और बेटे की मौत हो चुकी है. पड़ोस में भाई-भाभी रहते हैं. उन्हीं के साथ उसकी बहू रहती है. दोपहर करीब एक बजे वह किसी काम से घर गई थी. घर का दरवाजा बंद था. उसके शोर मचाने पर लोग जमा हो गए. दरवाजा अंदर से बंद था तो लोगों ने ऊपर से जाकर देखा तो राकेश घर के अंदर था और वह भागने की कोशिश कर रहा था. युवक राकेश ने कमरे में रखी चादर बांधकर फरार हो गया. जबकि उसका लोअर और चप्पल कमरे में ही रह गया था.

तहरीर पर दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्जपरिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इस बीच बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में एसपी उत्तरी बरेली मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है. आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. मृतिका का पोस्टमार्टम पैनल से कराया जाएगा और हत्या के कर्म का पता चल सकेगा. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य भी जमा किए हैं.
Tags: Bareilly Big News, Bareilly crime news, Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Bareilly Murder, Bareilly policeFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 20:48 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 15, 2025

डेढ़ महीने से लापता थी रिटायर्ड दरोगा की बेटी, यमुना किनारे मिला कंकाल.. दिल दहला देगी ऑनर किलिंग की यह कहानी

Last Updated:December 15, 2025, 06:52 ISTEtawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ…

Scroll to Top