Uttar Pradesh

घर में एक गोबर गैस प्लांट लगाकर कई फायदे उठा रही है यह महिला, आप भी हो जाएंगे फैन



शिवहरि दीक्षित/हरदोई: यूपी के हरदोई में एक गृहणी ने सोशल मीडिया की मदद से घर मे गोबर से तैयार होने वाली बायोगैस प्लांट बना लिया. जिससे अब वह किचन के बजट में सालाना 12 हजार रूपए की बचत कर लेती है. रसोई गैस के बढ़ते दामों से राहत पाने के लिए बायो गैस प्लांट आसान विकल्प है. इस प्लांट में किचन वेस्ट के उपयोग से रोजाना निकलने वाली गैस से आप घर का भोजन पका सकते हैं.हरदोई के गांव कुंअरपुर बसीठ की महिला शैली राघव द्विवेदी का कहना है कि उसके घर मे खाना बनाने के लिए एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होता था. मगर पिछले दो सालों से वह बायोगैस प्लांट लगा कर अपने किचन का बजट मेंटेन कर रही है या यूं कहें हर वर्ष अपने किचन से 12 हजार रूपए की बचत कर लेती है. शैली ने आगे कहा कि वह गाय के गोबर का इस्तेमाल करके घर के लॉन में ही बायोगैस प्लांट बना दिया. अब इससे वह घर का पूरा खाना बनाती हैं.पति के सुझाव पर लगाया प्लांटशैली बताती है कि उनके पति राघव के द्वारा उन्हें सुझाव दिया  की घर मे गाय तो पाल ही रखी हैं. क्यों ना गाय के गोबर का इस्तेमाल कर एक बायोगैस प्लांट लगा लिया जाए तो फिर शैली ने उनके सुझाव पर विचार किया और बायोगैस प्लांट की तैयारी में जुट गईं. उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से वीडियो देख कर बायोगैस प्लांट बनाने की जानकारी इकट्ठा की और प्लांट को तैयार कर दिया. जिससे आज उनके घर का पूरा खाना इसी पर बनता है.खेतों के लिए मिलती है खादशैली ने अपने घर जो गोबर गैस या फिर ये कहें कि जो बायोगैस प्लांट लगा रखा है. उससे घर मे खाना बनाने के लिए गैस तो मिलती ही है साथ ही उन्हें इस प्लांट से निकलने वाली स्लैरी खेतों के लिए गोबर खाद भी मिल जाती है और खेतों में छिड़काव भी हो जाता है. जिससे इन्हें अपने खेतों में रासायनिक खेती करने की आवश्यकता नहीं पड़ती..FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 23:37 IST



Source link

You Missed

Winter Session Day 15 LIVE
Top StoriesDec 19, 2025

Winter Session Day 15 LIVE

After weeks of debate on key issues, the Winter Session has entered the last day.Despite protest and sloganeering…

Scroll to Top