SRH vs LSG: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी जीत का खाता खोल लिया है. पंत एंड कंपनी के सामने हैदराबाद की टीम घर में फुस्स हो गई. एलएसजी ने हैदराबाद को 5 विकेट से शिकस्त दी. घातक बल्लेबाजी के लिए फेमस हुई हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे बड़े नाम कुछ खास करने में कामयाब नहीं हुए. जिसके चलते लखनऊ की टीम ने एकतरफा अंदाज में मुकाबले को अपने नाम कर लिया है.
लखनऊ ने जीता था टॉस
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम के गेंदबाज उम्मीदों पर खरे उतरे और हैदराबाद को हीरोपंती दिखाने का मौका ही नहीं दिया. टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने हैदराबाद की कमर तोड़ दी. उन्होंने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसमें अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे बड़े नाम भी शामिल रहे. बाकी 4 गेंदबाजों के खाते 1-1 विकेट आया.
किसने बचाई हैदराबाद की लाज?
हैदराबाद की टीम छोटी-छोटी पारियों के दम पर 190 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई. ट्रेविस हेड ने 47 रन की पारी खेली. इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी ने 28 गेंद में 32 रन बनाए. क्लासेन भी नहीं चले और 26 के स्कोर पर आउट हो गए. युवा अनिकेत वर्मा ने महज 13 गेंद में 36 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 5 छक्के शामिल रहे. इन पारियों के दम पर टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई.
ये भी पढ़ें… SRH vs LSG: IPL 2025 का सबसे बड़ा ‘बाजीगर’, 2 मैच में ही भरा खौफ, रिप्लेसमेंट में आकर लगाया अनोखा ‘शतक’
एकतरफा अंदाज में जीती लखनऊ
लखनऊ की टीम ने इस मुकाबले को एकतरफा अंदाज में जीता. निकोलस पूरन और मिचेल मार्श आते ही हैदराबाद के गेंदबाजों पर टूट पड़े. पूरन ने महज 25 गेंद में 70 रन की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और इतने ही चौके देखने को मिले. मार्श ने भी महज 31 गेंद में 52 रन ठोके जिसमें 7 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. इसके बाद पंत और मिलर ने मिलकर टारगेट को आसानी से चेज कर दिया.
ताजमहल को टक्कर देता संगमरमर, पीतल, लकड़ी और कांच से बना मेरठ का ये चर्च, तस्वीरें देख हो जाएंगे खुश
Last Updated:December 23, 2025, 14:31 ISTMeerut Christmas Special News: क्रिसमस का त्योहार बस आ गया. हर ओर मेरी…

