बहराइच. एक शानदार घर बनाना हर किसी का सपना है. लेकिन यह सपना कम ही लोगों का पूरा हो पाता है, जिसके पीछे की वजह है महंगाई. मगर अब इस समस्या का समाधान मिल गया है. अगर आप अपना घर बनवा रहे हैं और पास में फर्नीचर लगवाने का बजट नहीं है, तो अब लाखों के बजट में लगने वाला घर के अंदर का फर्नीचर, आपको हजारों रुपए में मिल जाएगा. जी हां बहराइच से 13 किलोमीटर दूर तुलसीपुर चौराहा रिसिया अब्दुल मन्नान की रोड के किनारे स्थित दुकान जाकर आप सेकंड हैंड दरवाजे, खिड़की, रोशनदान बड़े आराम से खरीद सकते हैं.
जिसकी कीमत नए के मुकाबले आपको मात्र 25% ही देनी पड़ेगी यानी कि किसी दरवाजे की कीमत अगर ₹10000 है तो आपको मात्र ₹2500 में वह दरवाजा मिल जाएगा. यह दरवाजे दिल्ली से लाए हुए होते हैं. दिल्ली में बड़ी-बड़ी इमारतें जो टूट जाती है या फिर लोग अपने घरों को तुड़वा देते हैं. उन दरवाजे, विंडो आदि चीजों को बहराइच के कुछ व्यापारी खरीद कर बहराइच लाकर कुछ ऊपर पैसे लेकर बेचने का काम करते है. जो सांखू,सागवान समेत अन्य लकड़ियों से बने होते हैं.
बेहद कम कीमत के साथ टिकाऊ भी खूब!इन दरवाजों और खिड़कियों की बात करें तो या कोई रिटायर नहीं होते हैं, बल्कि बड़े-बड़े शहरों में बिल्डिंगों को तोड़कर जब पुनःनिर्माण कराया जाता है, तो लोग नए भवन पर नए डिजाइन के खिड़की और दरवाजे लगाते हैं और पुराने दरवाजे, खिड़की, रोशनदान को कबाड़ियों के हाथ बेच देते हैं. जिसको बड़े-बड़े व्यापारी इसका काम करने वाले कबाड़ियों से खरीद कर अलग-अलग शहर में बिक्री के लिए भेज देते हैं. यह पुराने दरवाजे खिड़कियां बहुत ही टिकाऊ होती हैं, क्योंकि इनमें कुछ साखू जैसी लकड़ी से बने होते हैं, तो कुछ अन्य टिकाऊ के बहुत सारे मोटे लोहे के भी इसमें बने होते हैं, जिसका व्यापार करने वाले थोड़ी बहुत मरम्मत करके फिर मार्केट में ऐसे ही बेच देते हैं.
क्या होती है इन सेकंड हैंड दरवाजे, विंडो, रोशनदान की कीमत!इनकी कीमत इनके साइज और बनावट पर निर्भर करती है. वैसे तो अगर आप नया बनवाते हो तो बजट काफी ऊपर चला जाता है. वहीं अगर आप इन पुराने दरवाजे विंडो को लेते हो तो इसके लिए आपको मात्र 25 से 30% ही कीमत ही देनी होती है, जिसमें साइज की बात करें तो आपको इसमें बाथरूम, किचन और मैन गेट सारे दरवाजे बड़े आराम से मिल जाते हैं, जिसमें आपके पास ऑप्शन भी होता है आप अपने हिसाब से देखकर ले सकते हैं. वहीं शुरुआती कीमत की बात करें तो मैन गेट की शुरुआत 3000 से लगाकर 10000 तक होती है.
वहीं अगर खिड़कियों की बात करें तो हजार रुपए से लगाकर 5000 तक होती है. बाकी साइज और वजन पर निर्भर करता है. वही रोशनदान की बात करें तो यहां पर आपको नए रोशनदार मात्र 220 रुपए में मिल जाते हैं. बाकी साइज और वजन पर निर्भर करते हैं. अगर आप भी लेना चाहते हैं सेकंड हैंड दरवाजे विंडो तो आपको बहराइच शहर से लगभग 11 किलोमीटर दूर तुलसीपुर चौराहे के पास जाना पड़ेगा, जहां पर आपको अब्दुल मन्नान की सेकंड हैंड दरवाजे की दुकान बड़े आराम से रोड के किनारे दिख जाएगी, जहां जाकर आप इन चीजों को बड़े आराम से खरीद सकते हैं. वैसे तो रिसिया, मटेरा में इसकी कई दुकानें हैं, लेकिन अब्दुल मन्नान के यहां आपको उचित मूल पर दरवाजे खिड़कियां मिल जाती है.