घर के आसपास भी नहीं भटकेंगे सांप, पहाड़ों में आजमाया जाता है ये घरेलू उपाय.. जानिए कैसे करें इस्तेमाल

admin

मानने नहीं रहे एर्दोगन, पाकिस्तान से यारी, अब घुसाई कश्मीर मुद्दे में नाक

Last Updated:May 18, 2025, 08:43 ISTबरसात और गर्मियों के मौसम में सांप निकलने की घटना तेजी से देखी जाती है. ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोग सदियों से कुछ खास घरेलू उपाय अपनाते हैं, जिनमें से एक बेहद कारगर नुस्खा पुराने टायर की रबर जलान…और पढ़ेंX

सांप भगाने का घरेलू नुस्खा हाइलाइट्सपुराने टायर की रबर जलाने से सांप दूर रहते हैं.टायर की गंध सांपों को अप्रिय लगती है.टायर जलाते समय सावधानी बरतें, बच्चों को दूर रखें.बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जैसे पहाड़ी इलाकों में जहां एक ओर प्राकृतिक सुंदरता है. वहीं दूसरी ओर जंगलों की नजदीकी होने के कारण यहां कई बार जंगली जानवरों और सांपों का खतरा भी बना रहता है. खासतौर पर गर्मियों और बरसात के मौसम में सांप, घरों के आसपास अधिक दिखाई देने लगते हैं. ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोग सदियों से कुछ खास घरेलू उपाय अपनाते हैं, जिनमें से एक बेहद कारगर नुस्खा पुराने टायर की रबर जलाना है. बागेश्वर बिलौना के स्थानीय जानकार पूरन सिंह सुयाल ने लोकल 18 को बताया कि अगर आप अपने घर के आंगन या आसपास के हिस्सों में रोजाना पुराने टायर की रबर का एक छोटा टुकड़ा जलाएं. तो सांप उस क्षेत्र में नहीं आते.

सांपों को नापसंद है टायर की गंध

दरअसल, टायर जलने पर जो तेज गंध निकलती है. वह सांपों को अत्यधिक अप्रिय लगती है. इसी वजह से वे उस क्षेत्र से दूर रहते हैं. इस नुस्खे को अपनाने के लिए सबसे पहले किसी पुरानी गाड़ी के टायर से रबर के छोटे-छोटे टुकड़े काट लें. फिर हर शाम को घर के बाहर आंगन, बाड़े या किसी खुले स्थान पर इसका एक टुकड़ा जला दें. कोशिश करें कि यह स्थान घर के मुख्य द्वार के पास या वहां हो जहां से सांपों के आने की आशंका रहती है. हालांकि, यह उपाय काफी कारगर बताया जाता है, लेकिन टायर जलाते समय कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं.

टायर जलाते समय बरतें कुछ सावधानियां

टायर जलाने से धुआं निकलता है. जो सीधे सांस में न जाए, इसके लिए इसे खुले और हवादार स्थान पर ही जलाएं. बच्चों को इससे दूर रखें और आग को पूरी तरह बुझाने के बाद ही स्थान छोड़ें. बागेश्वर सहित कुमाऊं क्षेत्र के कई ग्रामीण परिवार इस उपाय को बरसों से अपनाते आ रहे हैं. खासकर उन घरों में जहां पशु रखे जाते हैं या जहां लकड़ी, घास आदि एकत्र रहती है. वहां सांपों के आने का खतरा अधिक रहता है. ऐसे में यह उपाय न सिर्फ सांपों को दूर भगाता है, बल्कि मानसिक शांति भी देता है. भले ही यह वैज्ञानिक रूप से पूरी तरह प्रमाणित न हो, लेकिन पहाड़ों में रहने वाले लोगों के अनुभव और विश्वास इस उपाय को असरदार साबित करते हैं. अगर आप भी किसी ऐसे क्षेत्र में रहते हैं. जहां सांपों का खतरा बना रहता है. तो एक बार इस घरेलू नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं, हो सकता है यह आपके लिए भी उतना ही कारगर हो जितना पहाड़ों के लोगों के लिए है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Bageshwar,Bageshwar,Uttarakhand homelifestyleघर के आसपास भी नहीं भटकेंगे सांप, बस आजमा लें ये घरेलू उपाय

Source link