Uttar Pradesh

घर का छोटा सा झगड़ा, इतना बढ़ा कि ससुर ने मार दी बहू को गोली



हरदोई. हरदोई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में एक ससुर ने अपनी ही बहू की गोली मारकर हत्या कर दी. घरेलू विवाद को लेकर ससुर ने लाइसेंसी राइफल से बहू को गोली मारी. घटना के बाद जब ससुर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने भागने के पहले ही उसे राइफल के साथ हिरासत में ले लिया गया. सूचना पर एसपी ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और बताया कि पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई शुरू कर दी.
हरदोई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में यह सनसनीखेज वारदात हुई है. सैदपुर गांव के रहने वाली सुलेमा पत्नी इरशाद को उसके ही अपने ससुर गफूर ने घरेलू विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मार दी. गोली लगने से सुलेमा की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा था कि आरोपी का उसकी बहन से उनका विवाद हो रहा था और जब मृतका ने विरोध किया तो उसने गोली मार दी. दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर हड़कंप मच गया.
पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछमामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस झगड़े की वजह को पता करने में लगी है, जिसके चलते इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hardoi News, Hardoi police, UP newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 19:17 IST



Source link

You Missed

Congress, SAD urge PM Modi, HM Shah to allow Sikh jatha to visit Pakistan on Guru Nanak’s birthday
Top StoriesSep 18, 2025

कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल ने पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर सिख जत्था को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने की गुहार लगाई

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा विरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से…

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top