घर बैठे सही करें लर्निंग डीएल में नाम-पता, नहीं जाना पड़ेगा RTO ऑफिस, इन स्टेप्स को करें फॉलो

admin

सीकर की बेटियां बनेंगी सड़क सुरक्षा की मिसाल...रक्षाबंधन पर निभाएंगी नई ड्यूटी

Last Updated:August 04, 2025, 23:54 ISTRampur News : पहले यह प्रोसेस पूरी तरह मैनुअल था. एक-एक सुधार के लिए लोगों को एआरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. दलाल पीछे पड़े रहते थे. कई बार दस्तावेज पूरे होने के बावजूद कई दिन लग जाते थे. रामपुर. अगर आपके लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning DL) में नाम या पता गलत दर्ज हो गया है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब यह गलती सुधारने के लिए परिवहन दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. परिवहन विभाग ने यह सेवा अब ऑनलाइन कर दी है. यानी आप घर बैठे ही नाम और पते में सुधार कर सकते हैं. यह सुविधा फिलहाल सिर्फ लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लागू की गई है. लेकिन इससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी.

ये रहा तरीका

पहले यह प्रक्रिया पूरी तरह मैनुअल थी और एक-एक सुधार के लिए लोगों को एआरटीओ ऑफिस जाना पड़ता था. कई बार दस्तावेज पूरे होने के बावजूद कई दिन लग जाते थे. जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था. परिवहन विभाग ने लर्निंग डीएल में सुधार की प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है. इसके लिए आवेदक को परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in पर जाना होगा. वहां जाकर वेबसाइट खोलें और ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवा का विकल्प चुनें. उसके बाद अपने राज्य का चयन कर लर्निंग लाइसेंस सेक्शन में जाएं. फिर नाम/पता संशोधन के विकल्प पर क्लिक करें. आधार प्रमाणीकरण करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. अंत में आवेदन सबमिट कर दें.

होती थी बहुत दिक्कत

एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन चालकों को पहले लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है. इसके तीन महीने बाद ही स्थायी लाइसेंस जारी किया जाता है. इस बीच अगर लर्निंग डीएल में कोई त्रुटि होती है तो लोगों को बाद में बड़ी दिक्कत आती है. खासकर नाम या पता गलत हो जाए तो स्थायी लाइसेंस बनवाने में रुकावट आती है. परिवहन विभाग के अनुसार, अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो सात कार्यदिवसों के भीतर सुधार कर दिया जाएगा. इसके लिए किसी एजेंट की जरूरत नहीं है. इससे न सिर्फ प्रक्रिया पारदर्शी बनी है बल्कि भ्रष्टाचार की संभावना भी कम हो गई है. परिवहन विभाग पहले ही ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लीकेट आरसी, एनओसी और वाहन स्थानांतरण जैसी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करा चुका है. लर्निंग डीएल में सुधार की यह नई सुविधा भी उसी दिशा में एक और कदम है.Location :Rampur,Uttar PradeshFirst Published :August 04, 2025, 23:54 ISThomeuttar-pradeshघर बैठे सही करें लर्निंग डीएल में नाम-पता, ये स्टेप्स करें फॉलो

Source link