विशाल झा
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गजियाबाद जनपद स्थित हाइटेक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग (High-tech Institute of Engineering College) के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग स्ट्रीम के चार छात्रों ने एक अनोखा अविष्कार किया है जो भागदौड़ की जिंदगी में काफी मददगार साबित हो सकती है. छात्रों के आविष्कार की मदद से आप न सिर्फ अपना समय बचा पाएंगे बल्कि काफी सेविंग (बचत) भी कर पाएंगे.
दरअसल हाइटेक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग कर चार छात्रों ने एक मिलकर एक ऐप ब्लिंक बनाया है. इसकी मदद से यूजर देश-विदेश के किसी भी कोने से अपने स्मार्टफोन के जरिये अपने घर की बिजली को ऑन-ऑफ कर सकेंगे. हालांकि मोबाइल फोन से लाइट ऑन और ऑफ करने के लिए आपके पास इंटरनेट और घर में वाई-फाई की सुविधा होनी चाहिए.
15 दिन में तैयार की डिवाइसन्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के प्रोजेक्ट हेड सुमित प्रजापति ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को छात्रों ने कड़ी मेहनत से मात्र 15 दिन में तैयार किया है. इसकी लागत करीब 1,800 रुपये आई है. उन्होंने कहा कि अविष्कार में छात्र फेल भी हुए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एक अनोखा डिवाइस तैयार कर दिया. इस डिवाइस से बिजली संरक्षित की जा सकेगी.
पाइथन की है कोडिंगछात्र दिव्यांशु चौहान ने बताया कि ऐप और मौजूदा सर्किट में पाइथन (Python) की कोडिंग की गई है जिससे स्मार्टफोन से ही आसानी से कमांड मिल सके. वहीं, एक अन्य छात्र ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को आगे बड़े स्तर पर लोगों के बीच लाया जाएगा. अभी डिवाइस की मार्केट वैल्यू करीब 700 से 800 रूपये रखी गई है. आगे प्रोजेक्ट के तहत स्ट्रीट लाइट्स को भी कनेक्ट किया जाएगा, और बिजली की जो बर्बादी होती है उसको कंट्रोल किया जाएगा.
वोकल फॉर लोकर को दिया जा रहा बढ़ावासंस्थान के चेयरमैन आनंद प्रकाश गोयल ने बताया कि छात्रों को ऐसे कई इनोवेशन करने के लिए मोटिवेट किया जाता है. साथ ही अविष्कार करते वक्त छात्रों को इसके लिए जो खर्च आता है, उसमें भी मदद की जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के एलान के बाद हमारे छात्र ऐसे इनोवेशन करने में जुटे रहते हैं, जो देशवासियों के काम आ सके.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Narendra modi, Up news in hindi, Vocal for LocalFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 14:10 IST
Source link
What Did Jeremy Renner Do? What Filmmaker Yi Zhou Accused Him of – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images for The Chris Corne Jeremy Renner made headlines in November 2025 when a filmmaker…

