Uttar Pradesh

Ghaziabad roadside vendor makes fire momos video viral on social media ashas – गाजियाबाद में शख्स ने सड़क किनारे बनाया फायर मोमोज, वीडियो देखकर लोगों ने कहा



फायर मोमोज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (फोटो: Instagram)गाजियाबाद (Ghaziabad) की इंदिरापुरम मार्केट (Indrapuram Market) में सड़क किनारे एक स्टॉल लगती है जो अपने फायर मोमोज (Fire Momos) के लिए फेमस है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर पैदाइशी फूडी पेज चलाने वाले फूड ब्लॉगर हार्दिक मलिक ने इसी स्टॉल पर फायर मोमोज बनने का वीडियो (Road Side Vendor Makes Fire Momos) शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स आम सब्जियों और कई तरह के सॉस और मसाले डालकर मोमोज को फ्राई करता है और फिर उसमें आग लगा देता है. मोमोज पर तेज आग जलते देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोग इसे देख चुके हैं. मगर सबसे मजेदार तो इस वीडियो पर आए कमेंट हैं.भारत में धीरे-धीरे मोमोज का क्रेज बढ़ता जा रहा है. दिल्ली हो या मुंबई, कोलकाता हो या चेन्नई, देश के हर कोने में मोमोज के शौकीन (Momos Lovers) बढ़ते जा रहे हैं. कहीं स्टीम मोमोज चाव से खाए जाते हैं तो कहीं पनीर मोमोज के काफी शौकीन हैं. नॉन वेज मोमोज की बिक्री भी काफी ज्यादा होती है. मगर इस बीच सोशल मीडिया पर एक नए तरीके के मोमोज की काफी चर्चा है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स फायर मोमोज (Fire Momos Video) बना रहा है.
नाम सुनकर ही आप दंग हो गए होंगे कि आखिर ये क्या चीज है. दरअसल, गाजियाबाद (Ghaziabad) की इंदिरापुरम मार्केट (Indrapuram Market) में सड़क किनारे एक स्टॉल लगती है जो अपने फायर मोमोज के लिए फेमस है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर पैदाइशी फूडी पेज चलाने वाले फूड ब्लॉगर हार्दिक मलिक ने इसी स्टॉल पर फायर मोमोज बनने का वीडियो (Road Side Vendor Makes Fire Momos) शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स आम सब्जियों और कई तरह के सॉस और मसाले डालकर मोमोज को फ्राई करता है और फिर उसमें आग लगा देता है. मोमोज पर तेज आग जलते देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोग इसे देख चुके हैं. मगर सबसे मजेदार तो इस वीडियो पर आए कमेंट हैं.

एक शख्स कमेंट में लिखता है कि इसे खाने के बाद कल सुबह पता चलेगा कि क्या होता है. जबकि दूसरा शख्स कहता है कि इसको खाने के बाद तो टॉयलेट पेपर में ही आग लग जाती है. वहीं कुछ लोगों ने साफ कर दिया कि इसे खाने के बाद पेट का कैंसर होना तय है. वैसे लोग मोमोज बनाने वाले शख्स की तारीफ भी कर रहे हैं क्योंकि इस खास तरह के मोमोज को बनाकर उसे काफी पब्लिसिटी मिल गई है. अगर आप गाजियाबाद में रहते हैं और आपको ये मोमोज खाने हैं तो आपको बता दें कि इस दुकान का नाम टेंजी मोमोज है और ये जयपुरिया मार्केट में मिलते हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब कोई अजीबोगरीब डिश बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. आज के वक्त में फूड ब्लॉगर्स कई तरह की डिशेज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले चाइनीज बिरयानी का भी वीडियो वायरल हुआ था.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top