Uttar Pradesh

गाजियाबाद पब्लिक ऑपिनियन : हिंडन से लखनऊ-प्रयागराज तक सीधी उड़ान! अब टोल की झंझट नहीं… न दिल्ली जाने की मजबूरी

गाज़ियाबाद से लखनऊ और प्रयागराज के बीच अब सीधी उड़ानें शुरू होने वाली हैं। यह बड़ी राहत वाली खबर है, जिससे यात्रियों और व्यापारियों को लाभ होगा। सीधी उड़ानें से समय की बचत होगी और यात्रा में आराम मिलेगा, जिससे कारोबार और व्यक्तिगत सफर दोनों आसान होंगे।

गाज़ियाबाद से लखनऊ और प्रयागराज जाना अब लोगों के लिए बड़ा झंझट भरा सफर नहीं रहेगा। अभी तक सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचने में 12 से 13 घंटे और लखनऊ जाने में करीब 6 घंटे लगते हैं। कई बार लोगों को दिल्ली जाकर वहां से फ्लाइट पकड़नी पड़ती है, जिसमें समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। अब राहत की खबर है कि हिंडन एयरपोर्ट से दीपावली तक लखनऊ और प्रयागराज के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो सकती हैं।

दिल्ली स्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बैठक में सांसद अतुल गर्ग ने यह प्रस्ताव रखा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के ऑपरेशन हेड शरद कुमार ने भी विमान कंपनियों से पहल का भरोसा दिलाया है। हिंडन एयरपोर्ट से पिछले 6 महीनों में 6 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया और 92 फीसदी सीटें भरी रहीं। यही वजह है कि नई उड़ानों को लेकर उम्मीदें तेज हैं।

इन फ्लाइट्स से गाज़ियाबाद ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर और पश्चिमी यूपी के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। लोकल 18 ने गाज़ियाबाद के लोगों से बातचीत की तो यात्रियों ने लखनऊ और प्रयागराज के लिए सीधी उड़ानों की आवश्यकता जताई। उनका कहना है कि इन शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने से समय की बचत होगी और सफर भी आसान होगा।

व्यापारी विनय सिंघल ने कहा कि प्रयागराज और लखनऊ की फ्लाइट शुरू होना गाज़ियाबाद के सांसद अतुल गर्ग का सराहनीय प्रयास है। इससे गाज़ियाबाद के लोगों का समय और पैसा दोनों बचेंगे। अभी प्रयागराज जाने में सड़क मार्ग से 12 से 13 घंटे और लखनऊ पहुंचने में करीब 6 घंटे लगते हैं। कई बार दिल्ली से होकर फ्लाइट लेनी पड़ती है, जिसमें पहले दिल्ली जाना और फिर वहां से सफर करना पड़ता है।

हिंडन एयरपोर्ट से सीधी उड़ान शुरू होने पर प्रयागराज आने-जाने में 2 दिन का समय बच जाएगा, जिससे व्यापारियों के कारोबार पर सकारात्मक असर पड़ेगा। अब लोगों को राहत है कि प्रयागराज और लखनऊ आना-जाना सुगम होगा।

विक्रांत सैनी ने कहा कि यह गाज़ियाबाद के लिए सौभाग्य की बात है और सांसद ने जनता को बड़ा तोहफ़ा दिया है। प्रयागराज जाने में जहां पहले दो दिन का समय लग जाता था, वहीं अब सुबह जाकर शाम को गाज़ियाबाद लौटना संभव होगा। इससे व्यापारियों को समय मिलेगा और उन्हें नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा।

रोहन भारद्वाज ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि गाज़ियाबाद से प्रयागराज और लखनऊ की फ्लाइट शुरू होने वाली है, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी को व्यवस्थाओं पर खास ध्यान देना होगा। अक्सर देखा गया है कि हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट डिले या कैंसिल हो जाती हैं। पहले मुंबई और गोवा के लिए फ्लाइट शुरू की गई थी, लेकिन कई बार रद्द हो गईं।

वकीलों और आम लोगों को बड़ी राहत विकास शर्मा ने कहा कि प्रयागराज और लखनऊ की फ्लाइट शुरू होना गाज़ियाबाद की जनता के लिए बड़ी राहत है। इलाहाबाद में हाईकोर्ट है और गाज़ियाबाद से कई वकील वहां जाते हैं। अब उनका समय और पैसा बचेगा। कई बार समय की कमी के चलते लोग सुनवाई की तारीख पर भी नहीं पहुंच पाते थे। फ्लाइट शुरू होने से लोग एक दिन में काम निपटा कर वापस लौट सकेंगे।

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Scroll to Top