Uttar Pradesh

Ghaziabad News: हाउस टैक्स वसूलने को लेकर गाजियाबाद में शुरू हुई बड़ी कार्रवाई, लेकिन गलत बिल भेजने से लोग परेशान



गाजियाबाद. गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) हाउस टैक्स वसूलने के लिए अब छोटे-बड़े सभी बकाएदारों पर कार्रवाई तेज कर दी है. नगर निगम गृह कर (House Tax) वसूलने के लिए लोगों को लगातार नोटिस भेज रही है. नगर निगम की तरफ से अभी तक तकरीबन सवा लाख नोटिस भेजा जा चुका है, लेकिन बड़ी संख्या में गलत नोटिस भेजे जाने से लोग परेशान हैं. लोगों को हैरानी इस बात की हो रही है कि उन्हें एक लाख से पांच लाख रुपये तक हाउस टैक्स के नोटिस मिल रहे हैं. नगर निगम का साफ कहना है कि बकाएदारों ने कई बार नोटिस के बाद भी टैक्‍स जमा नहीं कराया है. इसलिए अब उनकी संपत्तियां सील की जाएंगी.
आपको बता दें कि शहर के 100 वार्ड हैं और कुछ साल पहले तक तकरीबन 3.86 लाख करदाता थे, लेकिन बड़ी संख्या में दुकान, मकान और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी अब सर्वे के बाद हाउस टैक्स के दायरे में लाया गया है. इस तरह शहर में अब 5.86 लख से ज्यादा करदाता हो गए हैं. नए करदातों को अब निगम की तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है.

हाउस टैक्स वसूलने को लेकर गाजियाबाद में शुरू हुई बड़ी कार्रवाई

हाउस टैक्स को लेकर गाजियाबाद में शुरू हुई बड़ी कार्रवाईऐसे में जिन लोगों को नोटिस मिला है उनकी शिकायत है कि मकान औऱ दुकान के क्षेत्र के हिसाब से ज्यादा बिल भेजा गया है. इन लोगों को आरोप है कि नगर निगम किस आधार पर बिल भेजा है, इसका पता नहीं चल पा रहा है. ऐसे में परेशान लोग अब निगम का चक्कर काट रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि अधिकारी शिकायत लेकर रख लेते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
लोग क्यों हैं परेशान?इधर गाजियाबाद के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव सिन्हा कहते हैं कि जिन लोगों को लगता है कि उनको ज्यादा बिल का नोटिस मिला है, वे लोग शिकायती पत्र दे कर नए सिरे से बिल का निर्धारण करा सकते हैं. इसके लिए उन लोगों को अपने दुकान, मकान या अन्य प्रतिष्ठान का रजिस्ट्री की कॉपी देनी होगी.

नगर निगम ने हाल ही में हाउस टैक्‍स व बकाया का आकलन कराने के लिए सर्वे कराया था.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद अब डेंगू ने भी बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दिए आवश्यक निर्दश
आपको बता दें कि नगर निगम ने हाल ही में पूरे शहर के वार्डों में खर्च की गई रकम और मिलने वाले हाउस टैक्‍स व बकाया का आकलन कराने के लिए सर्वे कराया था. सर्वे के बाद नगर निगम में 5.60 लाख नए भवनों को हाउस टैक्‍स के दायरे में शामिल किया गया. इस दौरान 1,13,755 ऐसे भवन मालिकों की पहचान की गई, जो कभी टैक्स नहीं जमा कराए. इन भवनों पर निगम का करीब 136 करोड़ हाउस टैक्‍स बकाया है. इसलिए गाजियाबाद नगर निगम ने अब सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाइट, पानी जैसी सुविधा लेने के बाद भी हाउस टैक्‍स जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad District Administration, Ghaziabad News, House tax, UP newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 10:48 IST



Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top