Last Updated:July 23, 2025, 18:56 ISTGhaziabad Latest News: गाजियाबाद में रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर हैं. मिठाई की दुकानों पर मठरी, घेवर और बालूशाही की भारी मांग है. भाई बहनों के लिए मिठाइयां और राखी का सगुन तैयार करवा रहे हैं.हाइलाइट्सगाजियाबाद में रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर हैं.मठरी, घेवर और बालूशाही की भारी मांग है.भाई बहनों के लिए मिठाइयां और राखी का सगुन तैयार करवा रहे हैं.गाजियाबाद: भाई-बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन आने वाला है. इन दिनों गाजियाबाद में रक्षाबंधन की तैयारियां अपने चरम पर हैं. जैसे-जैसे त्योहार नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे मिठाई की दुकानों और बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है. भाई अपनी बहनों के लिए मिठाइयां, नमकीन और राखी का सगुन तैयार करवा रहे हैं. खासतौर पर गांव और कस्बों में जहां बहनें मायके नहीं आ पातीं, वहां भाई खुद राखी और सगुन भेजते हैं, जिसमें मठरी, लड्डू, घेवर, नमकीन, फैनी और पारंपरिक मिठाइयां शामिल होती हैं.
मठरी और घेवर की सबसे ज्यादा मांगइस समय शहर की मिठाई दुकानों पर सबसे ज़्यादा मांग मठरी, घेवर और बालूशाही की देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि इस साल रक्षाबंधन की मांग पिछले साल से कहीं ज्यादा है. खासतौर पर घेवर और बालूशाही जैसी पारंपरिक मिठाइयों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. लोग सुबह से लेकर देर रात तक मिठाई खरीदने पहुंच रहे हैं, जिससे दुकानों पर लगातार भीड़ बनी हुई है.
मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़
गाजियाबाद के चौपला मंदिर के पास स्थित ‘जगदंबा स्वीट्स’ जैसे प्रतिष्ठानों पर इस समय खास हलचल है. दुकानदारों के मुताबिक फैनी, मठरी, बालूशाही और घेवर जैसे आइटम लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. यहां आने वाले ग्राहक खासतौर पर सगुन के लिए मठरी और घेवर की थोक में खरीदारी कर रहे हैं. मिठाई लेने वालों की लाइन सुबह से ही शुरू हो जाती है जो देर रात तक चलती रहती है.
नई वैरायटी के साथ पारंपरिक स्वाद इस बार रक्षाबंधन को देखते हुए दुकानों पर मिठाई की कई नई वैरायटी भी आई हैं. लोग पारंपरिक स्वाद को पसंद कर ही रहे हैं, साथ ही कुछ हटकर स्वाद वाली मिठाइयां भी आज़मा रहे हैं. हलवाइयों ने भी इस बढ़ती मांग को देखते हुए मिठाई का उत्पादन तेज कर दिया है ताकि किसी ग्राहक को निराश न होना पड़े. अगर कीमत की बात करें तो इस बार नमकीन मठरी ₹160 प्रति किलो, मीठी मठरी ₹140 प्रति किलो, घेवर ₹280 प्रति किलो और बालूशाही ₹160 प्रति किलो तक बिक रही है.
Location :Ghaziabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshगाजियाबाद में राखी से पहले भाइयों का बहनों के लिए स्पेशल सगुन तैयार…