Uttar Pradesh

गाजियाबाद समाचार: दो चाटें क्या मार दिए… मैं काफिरों से डरने वाली नहीं हूं… गाय काटकर खाने की बात कहने वाली युवती का एक और भड़काऊ वीडियो

गाजियाबाद की युवती फरजाना का एक और भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ है. उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि वह काफिरों से डरने वाली नहीं है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र में पहले गाय काटकर खाने की बात कहने वाले बयान से वायरल हुई युवती फरजाना का एक और नया वीडियो सामने आया है. इस बार भी युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक बार फिर लोगों को उकसाने वाला बयान दिया है.

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन की रहने वाली वही युवती, जो कुछ दिन पहले “गाय काटकर खाने” वाले बयान के कारण चर्चा में आई थी, अब दोबारा सुर्खियों में है. युवती का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती नज़र आ रही है- “सभी मेरे भाइयों को सलाम, मैंने वो वीडियो काफिरों और अंध भक्तों के लिए बनाई थी. मुझे किसी से डर नहीं है, ना मैं भागी, ना जेल गई. दो-तीन हज़ार लोगों के सामने मुझे दो चांटे क्या लग गए, तुम क्या समझे मैं डर जाऊंगी? अली के चाहने वाले भागते नहीं हैं.”

वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग वीडियो में युवती ने कई जगह अभद्र भाषा का उपयोग किया है और सोशल मीडिया पर खुलेआम चुनौती दी है. इस वीडियो में युवती का लहजा उत्तेजक और भड़काऊ बताया जा रहा है, जो सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा सकता है. स्थानीय लोगों ने इस वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और मांग की है कि पुलिस तुरंत कार्रवाई करे.

कार्रवाई की मांग फिलहाल गाजियाबाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन वीडियो की सामग्री को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह समाज में अशांति फैलाने वाला वीडियो है जिसपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए.

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

Scroll to Top