Uttar Pradesh

गाजियाबाद समाचार : छठ पर इस रूट से हिंडन घाटों की ओर न जाएं, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, चेक करें आपका रास्ता खुला है या बंद?

गाजियाबाद में छठ पर्व के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन लागू, जानिए कौन-सा रास्ता रहेगा बंद

छठ का पावन पर्व शुरू हो चुका है. सोमवार को व्रती महिलाएं और श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे. गाजियाबाद की हिंडन नदी किनारे बने छठ पूजा के घाटों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. हर साल की तरह इस बार भी करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए घाटों पर पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है. यह रूट डायवर्जन 27 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से लेकर 28 अक्टूबर सुबह 3 बजे तक प्रभावी रहेगा।

इन वाहनों पर रोक

छठ पर्व के दौरान हिंडन पुल और घाटों की ओर जाने वाले सभी व्यावसायिक वाहनों (भारी, मध्यम और हल्के) का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. नई लिंक रोड, डीपीएस सिद्धार्थ विहार और मेरठ तिराहा से हिंडन पुल की ओर जाने वाले सभी वाहन NH-09 मार्ग का प्रयोग करेंगे. मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ आने वाले व्यावसायिक वाहन लिंक रोड होते हुए यूपी गेट NH-09 से जाएंगे. कनावनी की ओर से हिंडन पुल की ओर सभी व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. मेरठ तिराहा होकर सीमापुरी या मोहननगर की ओर जाने वाले वाहन हापुड़ चुंगी से डायमंड फ्लाईओवर होते हुए NH-09 का उपयोग करेंगे. भोपुरा तिराहा की ओर से आने वाले वाहन हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से नागद्वार या करहैडा की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मोहननगर से लिंक रोड और यूपी गेट के रास्ते से डायवर्ट किए जाएंगे. हापुड़ चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन की ओर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

निजी वाहनों के लिए बदले गए मार्ग

चार पहिया निजी वाहनों के लिए भी ट्रैफिक पुलिस ने नए रूट तय किए हैं. नई लिंक रोड और मेरठ तिराहा से हिंडन पुल की ओर जाने वाले वाहन जल निगम टी-प्वाइंट होकर NH-09 का इस्तेमाल करेंगे. मोहननगर की ओर से आने वाले वाहन करहैडा, नागद्वार और राजनगर एक्सटेंशन होकर अपने गंतव्य को जाएंगे. कनावनी की ओर से आने वाले वाहन वसुंधरा मार्ग से होकर आगे बढ़ेंगे.

कैसी पार्किंग व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर जारी

मेरठ तिराहा की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन मोक्ष धाम और इंदिरा प्रियदर्शिनी पार्क में बनाई गई पार्किंग में खड़े कर घाट की ओर जाएंगे. मोहननगर की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन हज हाउस के पास बनी पार्किंग में पार्क करेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़ी किसी भी जानकारी या मदद के लिए श्रद्धालु गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9643322904 पर संपर्क कर सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा बनी रहे.

You Missed

20-year-old woman injured in acid attack near Delhi college, police say stalker among accused
Top StoriesOct 27, 2025

दिल्ली के पास एक कॉलेज के पास 20 वर्षीय महिला पर हुआ एसिड अटैक, पुलिस ने बताया कि दीवानगी में पागलपंत्र में से एक आरोपी है

एक 20 वर्षीय महिला को उसके पीछा करने वाले और उसके सहयोगियों द्वारा लखमीबाई कॉलेज के पास उत्तर…

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

स्वास्थ्य सुझाव : ये कदम खतरनाक, लीवर-किडनी खराब हो सकती है, डॉक्टर बनने की जरूरत नहीं – उत्तर प्रदेश समाचार

लिपिड प्रोफाइल टेस्ट के बाद दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी होती है। कई लोग सेल्फ-हेल्थ…

Scroll to Top