पहाड़ी मिठाइयों का अपना अलग ही खास स्वाद होता है. मेले में बाल मिठाई, सिंगोड़ी, अरसा जैसी तमाम मिठाई ने लोगों का दिल जीता. मिठाई की स्टॉल पर अच्छी खासी भीड़ दिखी. पहाड़ के मोटे अनाज को सुपरफूड भी कहा जाता है. इन अनाजों को मेले में भी रखा गया है. मेले में आने वाली जनता इस पौष्टिक आहार को भी पसंद कर रहे थे. इनमें भट की चुटकानी, डुबके, बेडू की रोटी, चटनी और गहत की दाल आदि शामिल है.
Source link
MHA grants fourth extension to Manipur violence inquiry panel
According to the terms of reference of the commission, it would probe the sequence of events leading to…

