Uttar Pradesh

Ghaziabad News : बस कुछ ही दिनों में फिर खुलेगा सिटी फॉरेस्ट, बाढ़ से हुआ था नुकसान



विशाल झा/गाजियाबादः दिल्ली में यमुना नदी के उफान के बाद गाजियाबाद के हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया था जिसके कारण यहां बाढ़ आ गया था. इस बाढ़ से हिंडन नदी से सटे बहुत से गांव प्रभावित हुए थे. 1978 के बाद अब ऐसी तबाही गाजियाबाद वासियों ने पहली बार देखी थी . राजनगर एक्सटेंशन में स्थित सिटी फॉरेस्ट (City Forest )भी हिंडन नदी के पानी के कारण तबाह हो गया था. पूरे पार्क में कई फीट तक पानी जमा हो गया था. इस दौरान रैबिट जोन में रखे खरगोशों को एनडीआरएफ की टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था.

150 एकड़ में फैला सिटी फॉरेस्ट दिल्ली -एनसीआर का पिकनिक स्पॉट है. यहां रोजाना सैकड़ो सैलानी आते है. बाढ़ के इतने दिनों बाद सिटी फॉरेस्ट में घुसा पानी निकल चुका है और साफ – सफाई की जा रही है. पूरा सिटी फॉरेस्ट अभी वीरान पड़ा हुआ है. जिस तालाब में बतख लोगों का मनोरंजन करती थी अब उस तालाब में गंदगी और टूटे हुए वृक्ष पड़े है. हालांकि अभी भी मिट्टी में काफी नमी है और पांव रखते ही वो धस रही है. बोटिंग एरिया में भी जलस्तर बढ़ा हुआ है.एडवेंचर जोन समेत तमाम प्लेइंग एरिया पर ताला जड़ा हुआ है इसके साथ ही बिजली भी नहीं है.

किराए में नहीं होगा बदलावबोटिंग क्लब के सदस्य कुलदीप से. कुलदीप ने बताया कि पानी को साफ किया जा रहा. फिलहाल यहां पर पेड़ो की कटाई, बिजली की बहाली, और बीमारियों को रोकने के लिए दवाओं का छिड़काव भी किया जाना है. इसके बाद लगभग एक हफ्ता – दस दिन में सिटी फॉरेस्ट को फिर से खोल दिया जाएगा. हालांकि बाढ़ की तबाही के बाद भी बोटिंग राइड, कैमल राइड, सफारी राइड के शल्क में बदलाव नहीं होगा. अभी 60 रुपये में 15 मिनट के लिए आप बोटिंग का लुफ्त उठा सकते है.

स्थिति की गंभीरता का होगा आकलनगाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजकुमार सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग और विकास विभाग की टीम एक बार निरीक्षण कर स्थिति की गंभीरता का आकलन कर रही है. जिसके बाद सिटी फॉरेस्ट खोलने का फैसला लिया जाएगा. सैलानियों को जल्द उसी अंदाज में अपना पिकनिक स्पॉट देखने को मिलेगा.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 20:39 IST



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 10, 2025

11 नवंबर को बदल जाएगी गुरु की चाल, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा शुभ प्रभाव? जानें किसको मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

Last Updated:November 10, 2025, 11:51 ISTअयोध्या: व्यक्ति के जीवन में सभी 12 राशियों और नौ ग्रहों का विशेष…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Scroll to Top