Uttar Pradesh

Ghaziabad News : अपनी प्रतिभा दिखा कर दर्जनों छात्र बने लखपति, खत्म हुआ द चैंपियंस लीग  



विशाल झा/गाजियाबाद: एजुकेशन टेक्नोलॉजी की लीडिंग कंपनी ‘द बिग लीग ने 14 और 15 अक्टूबर को दो दिवसीय ‘द चैंपियंस लीग 2023’ के ग्रैंड फिनाले का सफल आयोजन किया. इस लीग में देशभर से 100 से अधिक चैंपियन स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. चैंपियंस लीग 2023 के दो दिनों के दौरान योग्य छात्रों को डिजिटल सर्टिफिकेट के अलावा 15 लाख की स्पॉन्सरशिप वितरित की गई. सभी विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. जिनमें एयरपॉड्स, वाच, स्पीकर, किंडल, टैबलेट, पोलेरॉइड कैमरा और बहुत कुछ शामिल थे.चैंपियंस लीग 2023 अभी आधिकारिक तौर पर खत्म नहीं हुई है. प्रथम स्थान पर रहने वाले सभी विजेताओं को कंपनी के खर्चे पर गोवा घूमने का मौका मिलेगा, जहां उनकी उपलब्धियों का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा.

चैंपियंस लीग 2023 के हेड करण साहनी ने कहा कि चैंपियंस लीग आयोजकों की ओर से, मैं सभी प्रतिभाशाली प्रतिभागियों और विजेताओं को हार्दिक बधाई देता हूं. इस आयोजन ने शिक्षा, प्रतिस्पर्धा और चैंपियंस की भावना की शक्ति का उदाहरण दिया है. हमने मिलकर जो हासिल किया है, उस पर हमें बेहद गर्व है, और भविष्य के चैंपियनों को तैयार करने और भारत में एजुकेशन और कम्पटीशन की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमारा मिशन जारी रहेगा.

प्रदर्शनी के साथ खत्म हुआ कार्यक्रमसितंबर महीने में ‘द चैंपियंस लीग 2023’ के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. देशभर के टॉप 600 स्कूलों के 3,500 से अधिक प्रतिभागियों ने चैंपियंस के इस भव्य उत्सव में हिस्सा लिया. चैंपियंस लीग के ग्रैंड फिनाले में प्रोमेथियस स्कूल के फाउंडर चेयरपर्सन मुकेश शर्मा, एड-टेक वर्ल्ड के फेमस इंवेस्टर और एडवाइजर धीरज भाटिया, सनस्टोन एडुवर्सिटी के को-फाउंडर & सीईओ आशीष मुंजाल और फेमस डीजे सहित कई हस्तियां शामिल रही. डीजे सुखबीर ने कार्यक्रम के बाद समारोह के दौरान सभी को अपनी धुनों पर नाचने पर मजबूर कर दिया, जिससे इस कार्यक्रम का आनंद बढ़ गया. इस दो दिवसीय असाधारण कार्यक्रम में 9 अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ और सभी के परिणाम उल्लेखनीय थे.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 23:28 IST



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

Scroll to Top