Last Updated:November 14, 2025, 21:57 ISTWedding dresses on rent in Ghaziabad : शादियों का सीजन शुरू होते ही बाजारों में रौनक लौट आई है. लोग शादी-ब्याह की तैयारियों में जुट गए हैं, लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण कई परिवारों के लिए बजट में फिट बैठने वाले कपड़े खरीदना मुश्किल हो रहा है. खासकर दूल्हा-दुल्हन के कपड़े, जो सिर्फ एक दिन ही पहने जाते हैं, उन्हें खरीदना भारी पड़ रहा है. Wedding dresses on rent near me/गाजियाबाद. शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. लोग शादियों की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन महंगाई चरम पर है. इससे कई परिवारों के लिए बजट में फिट पड़ने वाले कपड़े खरीदना मुश्किल हो रहा है. खासकर दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों की कीमतें इतनी ज्यादा हैं कि कई लोग खरीदने के बजाय अब किराए पर कपड़े लेना ज्यादा सुविधाजनक समझ रहे हैं. गाजियाबाद में ऐसे लोगों के लिए आंबेडकर रोड पर स्थित खुशबू ड्रेस एक मुफीद विकल्प बनकर उभरा है. यह दुकान पिछले 25 सालों से शादी के कपड़ों की रेंटल सर्विस देती आ रही है. दुकान के संचालकों का कहना है कि जब उन्होंने काम शुरू किया था, उस समय किराए पर शेरवानी या लहंगे लेने का चलन बहुत कम था. लेकिन समय बदलने के साथ लोगों की जरूरतें और सोच भी बदली और आज किराए पर शादी के कपड़े लेना ट्रेंड बन चुका है.
इसी में समझदारी खुशबू ड्रेस में आपको दूल्हे के लिए शेरवानी, इंडो-वेस्टर्न, पगड़ी, साफा, जूती और सेहरा तक सब कुछ किराए पर मिल जाता है. महिलाओं के लिए लहंगे, दुपट्टे और शादी का पूरा तैयार सेट उपलब्ध है. दुकान की सबसे खास बात यह है कि यहां महंगी और डिजाइनर शेरवानियां बेहद किफायती दामों पर किराए पर मिल जाती हैं. दुकान मालिक राकेश गोयल ने बताया कि जहां बाजार में एक अच्छी शेरवानी खरीदने पर 30 हजार रुपये तक खर्च हो जाते हैं. क्वालिटी की शेरवानी यहां 3100 रुपये से लेकर 21000 रुपये तक किराए पर मिल जाती है. इसी तरह इंडो-वेस्टर्न की रेंज 2100 रुपये से 5100 रुपये तक है. महिलाओं के लिए लहंगे भी काफी सस्ते में किराए पर उपलब्ध हैं, जिनकी रेंज 1500 रुपये से 5500 रुपये तक रहती है.
साफ-सफाई का खास ख्यालदुकान पर आने वाले ग्राहकों की संख्या सिर्फ गाजियाबाद तक सीमित नहीं है. यहां नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और आसपास के कई जिलों से लोग आते हैं. कई बार तो दूरदराज के शहरों से भी ग्राहक सिर्फ इसलिए आते हैं क्योंकि उन्हें अच्छी क्वालिटी की शेरवानी और लहंगे सस्ते दामों पर यहां मिल जाते हैं. दुकान में मौजूद हर कपड़े को साफ-सफाई के विशेष ध्यान के साथ तैयार किया जाता है. कपड़ों की डिलीवरी से पहले उन्हें ड्राई क्लीन किया जाता है और प्रेस करके ग्राहक को दिया जाता है ताकि पहनते समय नया जैसा अनुभव मिले.
एक-दो बार ही तो पहनना
ग्राहकों का कहना है कि शादी के कपड़े सिर्फ एक-दो बार ही पहने जाते हैं, ऐसे में हजारों या लाखों रुपये खर्च करना समझदारी नहीं लगती. यही वजह है कि किराए पर कपड़े लेने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. महंगाई के इस दौर में खुशबू ड्रेस जैसे रेंटल आउटलेट लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहे हैं. किफायती दाम, बढ़िया क्वालिटी और डिजाइनर विकल्प मिलने के कारण अब बड़ी संख्या में लोग खरीदने के बजाय किराए पर शादी के कपड़े लेना ही बेहतर मान रहे हैं.Priyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :November 14, 2025, 21:57 ISThomeuttar-pradesh30 हजार की शेरवानी, 3 हजार में…गाजियाबाद की ये दुकान सबसे बड़ा वेडिंग गिफ्ट

