रिपोर्ट- विशाल झा
गाजियाबाद. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए देशभर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. इसमें सबसे विशेष है हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga ) अभियान, जो कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान को लेकर यूपी के गाजियाबाद की डासना जेल काफी चर्चाओं में है.
दरअसल तिरंगे की गौरवगाथा को डासना जेल के कैदी और मजबूती देने में जुटे हुए हैं. पहले तो जेल के सभी कैदियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद 50 कैदियों की टीम प्रतिदिन राष्ट्रध्वज बनाने में जुट गई. पुलिस अधीक्षक अलोक सिंह ने बताया कि हमने 15 हजार तिरंगा बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से अब तक 6 हजार तिरंगे तैयार कर लिए गए हैं.
कई संस्थानों ने भी दिया है ऑर्डरNEWS 18 LOCAL से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक अलोक सिंह ने कहा कि हमें विभिन्न संस्थानों से भी तिरंगा बनाने का ऑर्डर भी मिले हैं, जिनको कैदियों द्वारा बनाया जा रहा है. महिला-पुरुष मिलाकर 50 कैदियों की टीम है, जो कि मानकों को ध्यान में रखकर ही तिरंगा तैयार कर रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 17:40 IST
Source link
Discord within RLM as three of its MLAs ditch ‘Litti Chokha’ party to meet BJP’s Nitin Nabin
PATNA: All is not well within Rashtriya Lok Morcha (RLM) as three of its four MLAs abstained from…

