Ghaziabad Crime News- गाजियाबाद में एक युवक अपने जीजा की ही दो कार चुरा चुका था. वो कार चुराकर बेचता नहीं था, बल्कि उन्हें मेंटेन कर अच्छी तरह रखता था. घर वालों को पता न चले, इसके लिए वो चुराई गई कार को दूसरी जगह पार्क करता था. दो कार चोरी होने के बाद पीडि़त द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो चोर सगा साला ही निकला. पूछताछ में साले ने बताया कि वो फर्मूला वन कार रेस का शौकीन है, इन गाडि़यों से प्रैक्टिस करता है.
Source link 
SC Flags Misuse of POCSO Cases, Says Awareness Needed
New Delhi: The POCSO act is being being misused in cases of marital discord and consensual relationships between…

