Ghaziabad Crime News- गाजियाबाद में एक युवक अपने जीजा की ही दो कार चुरा चुका था. वो कार चुराकर बेचता नहीं था, बल्कि उन्हें मेंटेन कर अच्छी तरह रखता था. घर वालों को पता न चले, इसके लिए वो चुराई गई कार को दूसरी जगह पार्क करता था. दो कार चोरी होने के बाद पीडि़त द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो चोर सगा साला ही निकला. पूछताछ में साले ने बताया कि वो फर्मूला वन कार रेस का शौकीन है, इन गाडि़यों से प्रैक्टिस करता है.
Source link
बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा
Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

