Uttar Pradesh

Ghaziabad: 50 सालों में कितना बदला शादियों का ट्रेंड, सजावट का काम करने वाले से सुनिए…



विशाल झा

गाजियाबाद. शादी के सीजन के आगाज के साथ ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फूलों के डेकोरेशन का बाजार भी महक उठा है. इस बार फूलों के दाम में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के फार्म हाउस में फूलों की भव्य सजावट हो रही है. हालांकि मध्यमवर्गीय लोग आर्टिफिशियल फूलों की सजावट से संतोष करते दिख रहे हैं.

इस वर्ष सजावट की बात करें तो फूलों से मुख्य द्वार, गैलरी और स्टेज की सजावट में कट फ्लावर डेकोरेशन का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. इसमें विदेशी के साथ देसी फूलों को मिक्स कर के सजाया जाता है. विदेशी फूलों में ऑर्किड, एंथोनियम, जरबेरा ग्लाईडोअस तथा देसी फूलों में रजनीगंधा, गुलाब और गेंदा का प्रयोग अधिकतम किया जाता है.

सजावटी फूलों की डिमांड बढ़ीशादियों के सीजन में गेंदा, गुलाब और रजनीगंधा की बिक्री खास तौर पर बढ़ जाती है. फूल मार्केट में काम कर रहे सबसे पुराने व्यापारी राम कुमार ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में कई रोचक किस्से बताए. राम कुमार ने बताया कि पहले की शादियां, आज की शादियों के जैसे नहीं होती थीं. तब न इतना गाजा-बाजा था और न ही इतनी साज-सजावट की जाती थी. शादी बहुत सादगी से निबट जाती थी. मैंने अपने हाथों से सैकड़ों घरों में शादियों के मंडपों को सजाया है. मेरी अपनी शादी भी काफी सादगी से हुई थी. अपने बेटे के मंडप को भी मैंने अपने हाथों से सजाया था.

विवाह का कल्चर भी बदलाउन्होंने कहा कि आजकल विवाह का कल्चर काफी बदल गया है. पहले लोग ज्यादातर अरेंज मैरिज पर यकीन करते थे, लेकिन आजकल लव मैरिज भी काफी कॉमन है. हमारे पास इस सीजन में मंडप सजाने के साथ-साथ गाड़ियों के सजावट के लिए भी ऑर्डर आ रहे हैं. गाज़ियाबाद के इस फूल बाजार में पांच हजार से लेकर एक लाख रुपये तक की सजावट की जाती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Delhi-NCR News, Ghaziabad News, Marriage, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 12:59 IST



Source link

You Missed

Security forces eliminate top naxal leaders in major blow to red terror: Amit Shah
Top StoriesSep 22, 2025

रक्षा बलों ने लाल आतंक पर बड़ा झटका देते हुए मुख्य नक्सल नेताओं को मार गिराया: अमित शाह

चत्तीसगढ़ में 2025 में बड़े नक्सली अभियान: इस साल तक, राज्य भर में विभिन्न मुठभेड़ों में 248 नक्सलियों…

Scroll to Top