Uttar Pradesh

गंगा घाटों पर 25 लाख दीप जलाए गए, भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया

वाराणसी में देव दिवाली के अवसर पर भव्य आयोजन होने जा रहा है. शहर के गंगा घाटों पर शाम 6 से 7 बजे तक महाआरती का आयोजन होगा, जिसमें हजारों दीपों से गंगा तट जगमगाएगा. दशाश्वमेध, अस्सी समेत प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

देव दिवाली के मद्देनजर पूरे शहर में ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई है. शहर में आने वाले सभी छोटे बड़े माल वाहकों पर आज पूरे दिन पाबंदी रहेगी. वाहन गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, जौनपुर, सोनभद्र से शहर में नहीं आ पाएंगे. इसके अलावा, शहर में आने वाले वाहनों के लिए विशेष पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है, जहां वाहनों को पार्क किया जा सकता है. इनमें टाऊनहाल, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, ऐंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, जय नारायण इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, गोदौलिया मल्टीलेवल टू व्हीलर पार्किंग, पीडीआर मॉल, संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी, चौकाघाट आईटीआई कॉलेज, बेनियाबाग पार्किंग, नाटी इमली भरत मिलाप मैदान, सामने घाट पुल के नीचे, आयुर्वेद कॉलेज सहित जजेज कंपाउंड शामिल हैं।

देव दीपावली पर भीड़ को देखते हुए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने बड़ा ऐलान किया है. एसोसिएशन के महामंत्री संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि सप्तसागर मंडी में आज दवा की सभी थोक दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा, शहर के विभिन्न हिस्सों में दवा की दुकानें भी बंद रहेंगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो.

वाराणसी के देव दिवाली महोत्सव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे और नमो घाट पर जलाएंगे देव दिवाली का पहला दीप. दीप प्रज्वलन का प्रोग्राम शाम 5 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और 5 बजकर 45 मिनट तक सभी घाटों पर एक साथ दीप जल उठेंगे. पूरा बनारस सुनहरी रोशनी में जगमगा उठेगा, तो वहीं गंगा आरती की मधुर ध्वनि वातावरण को पवित्र बना देगी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बावजूद भी श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर लगी है. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर लगी है और स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. दोपहर बाद से घाटों पर दीपों की सजावट और आरती की तैयारियां जोरों पर शुरू हो जाएंगी. इतना ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से विशेष इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के इस दिव्य उत्सव का आनंद ले सकें.

You Missed

The bitter truth
Top StoriesJan 31, 2026

The bitter truth

When MS Dhoni endorses a wellness product, it rarely stays within niche health circles. His recent association with…

Scroll to Top