Entertainment

Ghanashyam Nayak Aka Nattu Kaka of Taarak Mehta, sometimes after hours of work used to get 3 rupees | ‘Taarak Mehta’ के नट्टू काका की कहानी है फिल्मी, कभी घंटों काम करने के बाद मिलते थे सिर्फ 3 रुपये



नई दिल्ली: इस टेंशन भरे दौर में जब लोगों को दिमाग रिलेक्स करना हो तो थोड़े हंसी के डोज की जरूरत होती है. यह काम करने में कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को महारथ हासिल है. यही वजह है कि ये शो पूरे 13 साल से दर्शकों का पसंदीदा शो है. इस शो के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. शो के एक ऐसे ही किरदार हैं, समझदार और क्यूट से नट्टू काका यानी घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak). जिनके स्क्रीन पर आते ही लोगों के पेट में बल पड़ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नट्टू काका की रियल लाइफ काफी उतार चढ़ाव भरी रही है. एक समय था जब उनकी महज 3 रुपये दिन की कमाई होती है.  
थियेटर के दिनों में देखा बुरा दौर
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक वक्त ऐसा भी था जब घनश्याम नायक को पैसों के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ता था. ये बात उस दौर की है जब वह फिल्मों और टीवी में नहीं बल्कि थियेटर में काम करते थे. उन्होंने एक बातचीत में बताया था कि उस वक्त उन्हें घंटों काम करने के बाद महज 3 रुपये ही मिलते थे. 
दिन के 90 रुपये भी मिले
इसके बाद दौर बदला और घनश्याम नायक को फिल्मों में काम मिलने लगा. बात 60 और 70 के दशक की है, जब घनश्याम ने फिल्मों में काम शुरू किया उन्हें तीन दिन के शूट के महज 90 रुपये मिलते थे. लेकिन यह स्थिति पहले से बेहतर थी.  
ये तस्वीर कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. कैंसर के इलाज के दौरान कुछ इस तरह दिखने लगे हैं घनश्याम नायक
 
कैंसर से जूझ रहे हैं नट्टू काका
घनश्याम नायक यानी ‘तारक मेहता’ के नट्टू काका (Ghanashyam Nayak Aka Nattu Kaka) 77 साल की उम्र में भी काम के प्रति डेडिकेटेड हैं और अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं. उन्हें लोग इन दिनों शो में मिस कर रहे हैं. क्योंकि इन दिनों वह शो में नजर नहीं आ रहे हैं. जून महीने में उनकी बीमारी की खबर सामने आई थी. कुछ महीनों से वह कैंसर से पीड़ित हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. 
इन फिल्मों में आए नजर
घनश्याम नायक को भले ही नट्टू काका के रोल से पहचान मिली. लेकिन अपने छह दशक के लंबे करियर में उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए हैं. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों काम किया, इनमें ‘बेटा’, ‘लाडला’, ‘क्रांतिवीर’, ‘बरसात’, ‘घातक’, ‘चाइना गेट’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘लज्जा’, ‘तेरे नाम’, ‘खाकी’ और ‘चोरी चोरी’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: Taarak Mehta के असली फैन हैं तो पहचानिए इस एक्टर को! छा गया सरदार पटेल वाला लुक
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

State Department orders visa denials for foreign censorship involvement: report
WorldnewsDec 8, 2025

विदेश विभाग ने रिपोर्ट में कहा है कि विदेशी सेंसरशिप में शामिल होने के कारण वीजा निरस्त करने के आदेश दिए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 5 दिसंबर (एवाम का सच) – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने कथित तौर पर एच-1बी…

Scroll to Top