Uttar Pradesh

German Shepherd Dog robbed by criminals in bulandshahr upns



Bulandsehar: 14 माह के जर्मन शेफर्ड कुत्ते की तलाश जारी (File photo)UP Crime News: एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से लिखित शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द कुत्ते को बरामद कर मालिक को सौंप दिया जाएगा.बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर (Bulandsehar) में बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां कोतवाली देहात क्षेत्र के यमुना पुरम कॉलोनी फिल्मी स्टाइल में पिस्टल के बल पर जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते (German Shepherd Dog) को बुलेट सवार लुटेरे लूट ले गए हैं. हालांकि 14 माह के जर्मन शेफर्ड कुत्ते को बुलेट सवार दो लुटेरों ने लूटने के बाद कॉलोनी में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए हैं. फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराते हुए कुत्ते को लूट कर ले जाने वाले बुलेट सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों ने पीछा किया तो लुटेरों ने पिस्टल तानते हुए जान से मारने की धमकी देते फरार हो गए.
कोतवाली देहात में यमुनापुरम कालोनी निवासी ऋषम त्यागी पुत्र कपिल त्यागी ने तहरीर देकर बताया कि लखनऊ के रहने वाले उसके साथी आकाश पुत्र अज्ञात एवं अंकित पुत्र अज्ञात ने उसके साथ ग्रेटर नोएडा के एक कालेज से बीटेक किया था. आरोप है कि 13 सितंबर 2021 की शाम को दोनों आरोपी आकाश एवं अंकित उसके घर पहुंचे. उस वक्त पीड़ित अपनी मां के साथ बैठा हुआ था. दोनों आरोपियों ने बातचीत करने के दौरान उसके 14 माह के जर्मन शेफर्ड कुत्ते को उठा लिया और बुलेट मोटरसाइकिल पर लेकर फरार हो गए.
UP Election 2022: योगी सरकार की युवाओं को सौगात, अगले महीने नवंबर में बांटेगी फ्री टैबलेट और लैपटॉप
जिसकी सूचना जर्मन शेफर्ड कुत्ते के मालिक ने डायल 112 पर सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों की खोजबीन शुरू कर दी है. फिलहाल पीड़ित ने थाने पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज करा दी है और थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पूरे मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से लिखित शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द कुत्ते को बरामद कर मालिक को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top