Sports

german footballer and cocah franz beckenbauer died at 78 won two world cup for the country| Franz Beckenbauer: खेल जगत के मशहूर दिग्गज फ्रांज बेकेनबाउर का निधन, जर्मनी को दो बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन



Franz Beckenbauer Death: पिछले कुछ दिनों में फुटबॉल जगत से दूसरी बड़ी खबर सामने आई है. मारियो जगालो के बाद अब जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर और कोच रहे फ्रांज बेकेनबाउर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस दिग्गज ने 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है. जर्मन न्यूज एजेंसी डीपीए को दिए एक बयान में परिवारजनों ने कहा, ‘हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पति और हमारे पिता, फ्रांज बेकनबाउर का कल, रविवार को अपने परिवार की मौजूदगी में निधन हो गया. हम चाहते हैं कि हमें शांति से शोक मनाने की अनुमति दी जाए और कोई भी सवाल न पूछा जाए.’ बता दें कि बेकेनबाउर ने जर्मनी को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया.



Source link

You Missed

Scroll to Top