Sports

गेंदबाजों को बेरहमी से उधेड़ रहा ये अफ्रीकी बल्लेबाज, 7 वनडे मैचों में ठोक चुका 468 रन| Hindi News



World Cup 2023: भारत में जारी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन अपनी कातिलाना बैटिंग की वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. हेनरिक क्लासेन इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 में विरोधी टीम के गेंदबाजों की बड़ी बेरहमी से बखिया उधेड़ रहे हैं. 32 साल के साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन अपने आखिरी सात वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल 468 रन ठोक चुके हैं. हेनरिक क्लासेन ने इस दौरान दो शतक और एक बार 90 रन का स्कोर बनाया है. 
गेंदबाजों को बेरहमी से उधेड़ रहा ये अफ्रीकी बल्लेबाजसाउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अपनी आखिरी 7 वनडे इंटरनेशनल पारियों में 174, 6, 32, 29, 28, 109, 90 रन के स्कोर बनाए हैं. वर्ल्ड कप 2023 में भी हेनरिक क्लासेन का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. हेनरिक क्लासेन ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57.60 की बेहतरीन औसत से 288 रन बनाए हैं. हेनरिक क्लासेन ने इस दौरान 1 शतक और 1 बार 90 रन का स्कोर बनाया है. हेनरिक क्लासेन ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक कुल 15 छक्के और 22 चौके लगाए हैं. 

 (@ImTanujSingh) October 24, 2023

 (@mufaddal_vohra) October 24, 2023

बांग्लादेश के खिलाफ भी दिखा क्लासेन का रौद्र रूप 
बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का तूफान देखने को मिला है. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डि कॉक के बड़े शतक और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत से उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. डि कॉक ने 140 गेंदों पर 174 रन बनाकर वर्तमान टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक लगाया. 
केवल 49 गेंदों पर 90 रन ठोके
डि कॉक की पारी में 15 चौके और 7 छक्के शामिल हैं. डि कॉक ने कप्तान एडेन मार्कराम (69 गेंद पर 60 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. डि कॉक ने इसके बाद क्लासेन के साथ चौथे विकेट के लिए केवल 87 गेंदों पर 142 रन जोड़े. हेनरिक क्लासेन ने केवल 49 गेंदों पर 90 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 8 छक्के शामिल हैं. हेनरिक क्लासेन ने डेविड मिलर (15 गेंद पर नाबाद 34) के साथ केवल 25 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी की, इससे दक्षिण अफ्रीका अंतिम 10 ओवर में 144 रन जोड़ने में सफल रहा.



Source link

You Missed

Gujarat farmer who lost his crop to unseasonal rain ends life by jumping into well
Top StoriesNov 4, 2025

गुजरात के एक किसान ने असामान्य वर्षा के कारण अपनी फसल को खो देने के बाद खुद को खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के उना में रेवाद गांव में एक दुखद घटना घटी है। यहां 49…

Indian Sikh pilgrims enter Pakistan, first major crossing since Operation Sindoor
Top StoriesNov 4, 2025

भारतीय सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं, ऑपरेशन सिंदूर के पहले बड़े पार के बाद

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत से दर्जनों सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया, जैसा कि एएफपी के पत्रकारों ने…

Scroll to Top