Sports

गेंद लगते ही अचानक पिच पर लेट गए बेन स्टोक्स, बीच मैदान पर दिखा जबरदस्त ड्रामा| Hindi News



Ben Stokes: IPL से दूर इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी चैम्पियनशिप का रोमांच जारी है. हाल ही में एक काउंटी मैच के दौरान इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की एक बाउंसर गेंद कमर के निचले हिस्से पर लग गई, जिसके बाद वह अचानक पिच पर ही लेट गए. बीच मैदान पर काफी देर तक जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 
गेंद लगते ही अचानक पिच पर लेट गए बेन स्टोक्स
दरअसल, हुआ यूं कि इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में डरहम और ग्लेमोर्गन के बीच मैच के दौरान ग्लेमोर्गन के क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने एक ऐसी खतरनाक गेंद डाली, जिससे बेन स्टोक्स चारों खाने चित हो गए. मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की गेंद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को कमर के नीचे जाकर लगी, जिसके बाद वह अचानक पिच पर ही लेट गए. ये नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. 
बीच मैदान पर दिखा जबरदस्त ड्रामा
हर कोई ये सोच रहा था कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कहीं चोटिल तो नहीं हो गए हैं, लेकिन फिर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने सभी को चौंका दिया. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अचानक ही उठ खड़े हुए और बल्लेबाजी के लिए तैयार हो गए. इस तरह इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने इस मजाक से कुछ देर के लिए सभी को चिंता में डाल दिया था. 
Man down
Ben Stokes is floored after inside edging a Labuschagne short ball into the unmentionables#LVCountyChamp pic.twitter.com/0y3bAxCIBo
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) May 12, 2022
एक ओवर में 34 रन ठोक कर मचा दी थी सनसनी
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बेन स्टोक्स ने एक काउंटी मैच में वॉस्टरशायर के खिलाफ जोश बेकर के एक ओवर में 34 रन ठोक कर सनसनी मचा दी थी. डरहम के लिए खेलते हुए बेन स्टोक्स ने वॉस्टरशायर के खिलाफ जोश बेकर की 6 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें 5 लंबे छक्के और 1 चौका शामिल था.




Source link

You Missed

आगरा में है हिजड़ों की मस्जिद, बादशाह अकबर ने करवाया था निर्माण, रोचक है कहानी
Uttar PradeshNov 9, 2025

लखनऊ जेल में बंद ठग अनुभव मित्तल ने HC के जज को धमकी भरा ईमेल भेजा, पढ़ें अहम खबरें

मुरादाबाद: चलती कार में लगी भीषण आग, सवारों ने कूदकर बचाई जानमुरादाबाद में मझौला थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-दिल्ली…

Scroll to Top