Uttar Pradesh

गेहूं की बालियों में दिख रहा है कालापन, तो फौरन डाल दें ये एक ग्राम दवा नहीं तो पड़ेगा सिर्फ पछताना..यहां जानिए पूरा तरीका

Last Updated:January 15, 2026, 11:23 ISTगेहूं की फसल में करनाल बंट रोग का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. इस रोग के लगने पर गेहूं के दाने काले पड़ने लगते हैं और बालियां पाउडर जैसी हो जाती हैं. यह एक बीज जनित रोग है, इसलिए बुवाई से पहले बीज का उपचार करना बहुत जरूरी होता है. साथ ही किसानों को ऐसी किस्मों का चयन करना चाहिए जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक हो.आजमगढ़: जनवरी के महीने में खेतों में गेहूं की फसल अच्छी तरह बढ़ने लगती है. बुवाई को करीब एक महीना बीत चुका है, लेकिन मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण फसल में बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. अगर समय रहते इन रोगों की पहचान न हो पाए, तो किसान की पूरी मेहनत बर्बाद हो सकती है.

इस रोग से बचाव है जरूरी

आजमगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश के अनुसार, गेहूं की फसल में करनाल बंट रोग का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. इस रोग के लगने पर गेहूं के दाने काले पड़ने लगते हैं और बालियां पाउडर जैसी हो जाती हैं. यह एक बीज जनित रोग है, इसलिए बुवाई से पहले बीज का उपचार करना बहुत जरूरी होता है. साथ ही किसानों को ऐसी किस्मों का चयन करना चाहिए जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक हो.

इस दवा का करें छिड़काव

डॉ. अखिलेश बताते हैं कि अगर गेहूं की बालियों में कालापन दिखाई दे और अंदर से सफेद पाउडर निकलने लगे, तो समझ लें कि फसल करनाल बंट रोग से प्रभावित है. ऐसी स्थिति में तुरंत बचाव के लिए प्रोपिकोनाजोल दवा का छिड़काव करना चाहिए. एक ग्राम दवा को एक लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करने से नुकसान से बचा जा सकता है. यह रोग हवा और पानी से तेजी से फैलता है, इसलिए समय पर उपाय करना बेहद जरूरी है.About the AuthorVivek Kumarविवेक कुमार एक सीनियर जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें मीडिया में 10 साल का अनुभव है. वर्तमान में न्यूज 18 हिंदी के साथ जुड़े हैं और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की लोकल खबरों पर नजर रहती है. इसके अलावा इन्हें देश-…और पढ़ेंLocation :Azamgarh,Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2026, 11:23 ISThomeagricultureगेहूं की बालियों में दिख रहा है कालापन, तो फौरन डाल दें ये एक ग्राम दवा

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 26, 2026

भगवान शंकराचार्य अपना खत्म करें क्रोध, और…डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अविमुक्तेश्वरानंद से की यह अपील

Last Updated:January 26, 2026, 05:37 ISTPrayagraj News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माघ मेले में…

Scroll to Top