Uttar Pradesh

गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक मेलाः रेलवे ने श्रद्धालुओं को दी राहत…मेले में आने के लिए करें इन ट्रेनों में सफर!



अभिषेक माथुर/हापुड़ः तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में 17 नवंबर से कार्तिक मेले की शुरूआत हो रही है. मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने राहत भरी खबर दी है. रेलवे ने मेला स्थल गढ़मुक्तेश्वर के प्लेटफार्म पर छह सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव किया है, तो वहीं शटल एक्सप्रेस का बुलंदशहर की जगह गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन तक संचालन कराया जाएगा.

गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में लगने वाले इस कार्तिक मेले में हापुड़ के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बड़ौत, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर आदि के अलावा देश के अन्य राज्यों हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड आदि से भी श्रद्धालु आते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालु तंबू लगाकर यहां प्रवास करते हैं. गढ़मुक्तेश्वर में श्रद्धालु करीब 10 से 15 दिन तक रुक कर मां गंगा की अविरल जलधारा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाते हैं.

अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया गयाकार्तिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए रेलवे ने 25 नवंबर से 29 नवंबर तक खास व्यवस्था की है. मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ने मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस, बरेली से भुज के बीच चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस, प्रतापगढ़ से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली पदमावत एक्सप्रेस का गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया है.

गढ़ रेलवे स्टेशन तक चलेगी शटल एक्सप्रेसइसके अलावा लालगढ़ से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस, अयोध्या से दिल्ली के बीच चलने वाली अयोध्या एक्सप्रेस, लालकुआं से आनंद विहार के बीच चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया है. साथ ही बुलंदशहर से दिल्ली के बीच चलने वाली तिलक ब्रिज (शटल एक्सप्रेस) का भी ठहराव बुलंदशहर की जगह गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन तक कराए जाने का निर्णय लिया है.

25 से 29 नवंबर तक के लिए सुविधाइस ट्रेन का ठहराव सिंभावली, कुचेसर रोड चौपला, बाबूगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी होगा. इसके अलावा मुरादाबाद से गाजियाबाद के बीच चलने वाली मेमू एक्सप्रेस का संचालन भी गाजियाबाद के स्थान पर दिल्ली तक कराए जाने का निर्णय लिया है. यह व्यवस्था रेलवे द्वारा 25 से 29 नवंबर तक के लिए कार्तिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए की गई है.
.Tags: Hapur News, Local18FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 22:07 IST



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

Scroll to Top