Last Updated:December 23, 2025, 20:40 IST1st Day New Year Astro Tips : साल का पहला दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है. साल 2026 की शुरुआत होने वाली है. ज्योतिष गणना के अनुसार, साल 2026 के पहले दिन 1 जनवरी को चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में मौजूद रहेंगे. मान्यता के अनुसार चंद्रमा की यह स्थिति बेहद शुभ मानी जाती है. इस दिन घूमने के अलावा कुछ और जरूरी काम करने से पूरे साल फायदा मिलता है. लोकल 18 ने इस बारे में अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम से बात की. ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से अगर आप भी साल 2026 के पहले महीने के पहले दिन कुछ आसान उपाय करते हैं तो पूरे साल धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न रहेंगी. आपकी तिजोरी पैसे से भरी रहेगी. आइये इस दिन करने वाले कुछ खास उपायों के बारे में जानते हैं. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि साल के पहले दिन अगर आप कुछ खास उपाय करते हैं तो पूरे साल धन लाभ के योग बनते हैं. माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साल के पहले दिन चंद्रमा उच्च राशि में रहेंगे. माता लक्ष्मी और चंद्रमा के बीच भाई-बहन का संबंध माना जाता है. साल के पहले दिन चंद्रमा और माता लक्ष्मी की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करनी चाहिए. ऐसा करने से पूरे साल जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. रात्रि के समय चंद्र दर्शन करना चाहिए और चंद्रमा को जल से अर्घ्य देना चाहिए. Add News18 as Preferred Source on Google साल के पहले दिन ईष्ट देवता की पूजा आराधना करें. उनके समक्ष दीपक प्रज्वलित करना चाहिए. फल-फूल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से पूरे साल शुभ फल की प्राप्ति होती है. जीवन की समस्त मनोकामना की पूर्ति के लिए इष्ट देव से प्रार्थना करनी चाहिए. साल के पहले दिन अगर आप कुछ चीजों का दान करते हैं तो इससे भी शुभ फल की प्राप्ति होती है. जैसे चावल, दही, दूध, चांदी आदि का दान करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति सकारात्मक रहती है. जीवन में सुख शांति बनी रहती है. साल के पहले दिन अगर आप जानवर को भोजन कराते हैं तो यह भी शुभ माना जाता है. साल के पहले दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए, कुत्तों को रोटी खिलाना चाहिए, मछलियों को दान देना चाहिए, ऐसा करने से घर में खुशियों का आगमन होता है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :December 23, 2025, 20:40 ISThomeastroगाय को चारा से लेकर अर्घ्य तक, साल के पहले दिन ये 4 काम बना देंगे धन्ना सेठ
AP Signs PPAs For Four Waste-To-Energy Plants
VIJAYAWADA: The Andhra Pradesh government on Tuesday signed Power Purchase Agreements (PPAs) for four waste-to-energy (WtE) plants proposed…

