हरिकांत शर्मा/आगराः ‘लव यू जिंदगी फाउंडेशन’ ने आगरा नगर निगम के सहयोग से आगरा में एक अनूठी पहल की है. पहली बार गाय के गोबर से बनाई गई राखियों का आयोजन किया है. ये राखियां पूरी तरीके से पर्यावरण-सहयोगी हैं. इन राखियों में तुलसी के बीज भी समाहित हैं, जो एक बार राखी का उपयोग करने के बाद गमले में डालने पर एक छोटे से पौधे का रूप धारण करता है.25 रुपए है इन विशेष राखियों का मूल्य आगरा नगर निगम ने शहर के लोगों के लिए सोमवार और मंगलवार के दिन स्थानिक हाटों में 2 दिनों के लिए स्टॉल्स लगाए हैं, जहां से ये राखियां खरीदी जा सकती हैं. इनके अलावा, आप अपने की-चेन और होम डेकोरेशन के प्रोडक्ट्स भी खरीद सकते हैं. इन विशेष राखियों की मूल्य ₹25 है.यह उपाय सोशल एंवायरनमेंट को बढ़ावा देगा और नकारात्मक ऊर्जा को भी कम करेगा. गायों की रक्षा और स्वरोजगार को बढ़ावा देने का यह प्रयास अच्छा माना जा रहा है..FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 23:28 IST
Source link
Quad navies unite for Malabar 2025, strengthening indo-pacific security
NEW DELHI: With the Australian Department of Defence (DoD) on Wednesday announcing that Australia has joined India, Japan,…

