गाय-भैस, बकरी नहीं… इस जानवर का करें पालन, मांस, दूध और बाल भी है कीमती; होगी तगड़ी कमाई

भेड़पालन: एक आसान और मुनाफेदार व्यवसाय

रामपुर, उत्तर प्रदेश में रहने वाले हरस्वरूप ने दो साल पहले भेड़पालन शुरू किया था. उन्होंने अपने इस व्यवसाय से अच्छी आमदनी कमाई है और अब वे अपने परिवार के लिए एक सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ रहे है. हरस्वरूप का कहना है कि भेड़पालन एक आसान और मुनाफेदार व्यवसाय है, जिसमें ज़्यादा झंझट नहीं होती.

भेड़ जिद्दी या खर्चीले जानवर नहीं होते. इन्हें खास देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती. खेत के अवशेष या थोड़े चारे में ही काम चल जाता है. ऊन की कटाई हो या भेड़ का दूध और मांस, सबकी मांग हर जगह बनी रहती है. हरस्वरूप का कहना है कि भेड़पालन को छोटे किसानों के लिए कमाई का बढ़िया जरिया माना जाता है क्योंकि एक ही पशु से कई तरह का फायदा होता है.

भेड़पालन आसानी से जोड़ा जा सकता है

अगर कोई किसान खेती करता है तो साथ-साथ भेड़पालन आसानी से जोड़ सकता है. इससे उसकी सालभर की आमदनी पक्की हो जाती है. हरस्वरूप ने बताया कि लोग उनके यहां से भेड़ खरीद कर ले जाते है और साप्ताहिक बाजार में भी बेचते हैं. उन्होंने बताया कि अगर एक भेड़ हमने 5 हजार की खरीदी तो आपको सीधा 10 हजार का मुनाफा होगा. भेड़पालन को फाइव-स्टार एनिमल भी कहा जाता है क्योंकि ऊन, दूध, मांस और खाल सबका बाजार है.